तीन स्थानों पर 1109 भूखंड है शामिल
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) की तीन आवासीय योजनाओं की गुरूवार को नगरीय विकास मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने लॉटरी निकाली। यूडीए ने इसी साल अक्टूबर माह में इन आवासीय योजनाओं के लिए ऑन लाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इन तीनों योजनाओं के लिए कुल 43,361 आवेदन प्राप्त हुए। udaipur uda housing scheme lottery 2025
नगरीय विकास मंत्री ने बलीचा क्षेत्र में दक्षिण विस्तार योजना में स्थित सामुदायिक भवन में ई-लॉटरी प्रक्रिया के तहत आवेदकों को 1109 भूखंड आवंटन करने लॉटरी निकाली। खर्रा ने कहा कि आज एक साथ बड़ी संख्या में लोगों को अपने भूखंड का सपना पूरा होने जा रहा है। लॉटरी के दौरान ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली व यूडीए आयुक्त राहुल जैन भी मौजूद थे। आवासीय योजना की लॉटरी की डिटेल के लिए यूडीए की वेबसाइट https://uda.rajasthan.gov.in/home/dptHome या https://uitudaipur.org/lottery_2025/ पर जाएं।
इन आवासीय योजनाओं के लिए निकाली लॉटरी
साउथ एक्सटेंशन सेक्टर-ए (राजस्व ग्राम सवीना खेडा) उद्यम विहार (राजस्व ग्राम कलड़वास) एवं नान्देश्वर एनक्लेव (राजस्व ग्राम नोहरा) में कुल 1109 भूखंड इस लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किए गए। इन योजनाओं में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) के लिए 291 भूखण्ड, निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के लिए 97 भूखण्ड, मध्यम आय वर्ग-ए एवं बी (एमआईजी ए एवं बी) के 575 भूखण्ड एवं उच्च आय वर्ग (एचआईजी) के 146 भूखण्ड आरक्षित किए गए थे। इन तीनों योजनाओं के लिए कुल 43,361 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें साउथ एक्सटेंशन के 550 भूखंडों के लिए 28,079, उद्यम विहार के 311 भूखंडों के लिए 9,530 तथा नान्देश्वर एनक्लेव के 248 भूखंडों के लिए 5,752 आवेदन शामिल हैं।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें


