इकोजेन जिंक और सखी उत्पादों को पसंद कर रहे पर्यटक
उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। फतहसागर झील की पाल पर हिन्दुस्तान जिंक के सह प्रायोजन से जिला प्रशासन एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 10 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने किया। फ्लावर एग्जिबिशन की शुरुआत के साथ ही फतहसागर की पाल रंग-बिरंगे और विविध प्रजातियों के दुर्लभ पुष्प से महक उठी। प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी शहरवासियों, देशी-विदेशी पर्यटकों में पुष्प प्रदर्शनी का खासा आकर्षण रहा। flower exhibition at fateh sagar pal by udaipur administration UDA and hindustan zinc
पुष्प प्रदर्शनी के साथ ही हिन्दुस्तान जिंक के उत्पादों एवं सीएसआर के तहत सखी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को भी पर्यटकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। हिन्दुस्तान जिंक ने अपने प्रोडक्ट्स इकोजेन और सखी समूहों के दायिची, उपाया, गौयम डेयरी के उत्पादों का स्टॉल प्रदर्शित किया। जिसमें अचार, नमकीन, मसाले, दालें, परिधानों, कपड़े से निर्मित विभिन्न उत्पाद, अजरख प्रिंटेड कपड़े और एक्सेसरीज और गौयम के डेयरी प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए। इसके साथ ही पारंपरिक ब्लॉक प्रिंटिंग और पारंपरिक बिलोना घी बनाने का भी प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र बने हुए है।



