- इनमें राजस्थान के भी युवक : परिजनों का तीन से चार महीनों से नहीं हुआ कोई संपर्क
- एजेंटों के जरिए स्टडी और वर्क वीजा पर रूस गए थे, वहां युद्ध क्षेत्र में फ्रंट लाइन पर भेज दिया गया
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। लोकसभा शीतकालीन सत्र में आज बुधवार को राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने रूस के युद्ध क्षेत्र में धोखे से भेजे गए 61 भारतीयों की सुरक्षित और सम्मानजनक वतन वापसी का मुद्दा उठाया। सांसद बेनीवाल ने संसद में मुद्दा उठाते हुए केन्द्र सरकार से मांग की कि राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों के जो 61 भारतीय रूस के युद्ध क्षेत्र में फंसे हुए हैं, उन्हें युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकालने और जल्द स्वदेश वापसी हो। hanuman Beniwal raised issue of 61 Indians who were deceitfully sent to the Russian war in lok sabha
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में शून्यकाल में बताया कि राजस्थान के अजय कुमार, संदीप, मनोज सिंह, महावीर प्रसाद, करमचंद सहित विभिन्न राज्यों के 61 नागरिक स्टडी वीजा और वर्क वीजा पर रूस गए थे, लेकिन एजेंटों के धोखे से उन्हें युद्ध क्षेत्र में भेजने की जानकारी मिली है। इन युवकों को रूस-युक्रेन युद्ध क्षेत्र में जबरन फ्रंट लाइन पर भेजा गया है। यह गंभीर मसला है, बेनीवाल ने बताया कि पिछले तीन से चार महीनों से इन 61 लोगों का भारत में उनके परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो सका है।
रूस सरकार से तत्काल वार्ता कर इन्हें युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकाला जाए
बेनीवाल ने पार्लियामेंट में बताया कि परिजन मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। 1 दिसंबर को परिजनों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचकर धरना भी दिया था और इन युवकों की वतन वापसी की मांग सरकार तक पहुंचाई है। इस बारे में विदेश मंत्रालय को भी सूचना दी गयी है। बेनीवाल ने मांग की कि अभी इन 61 भारतीय युवकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और रूस सरकार से तत्काल वार्ता कर इन्हें युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकाला जाए और इनकी वतन वापसी करवायी जाए।
एजेंटों पर भी हो कार्रवाई
बेनीवाल ने कहा कि ऐसे एजेंट जिन्होंने युवकों को धोखे में रखकर वर्क वीजा और स्टडी वीजा पर रूस भेजा और वहां उन्हें युद्ध क्षेत्र में फ्रंट लाइन पर लगा दिया गया, यह एक गंभीर और आपराधिक मामला है। ऐसे एजेंटों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



