लोकसभा में 9 व 10 दिसंबर को होगी चर्चा
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर पर चर्चा करवाने को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच विपक्ष की यह मांग मान ली गई है। केंद्र सरकार सदन में एआईआर पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है। central government is ready to debate on sir in parliament
बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल की मंगलवार को हुई बैठक में तय किया गया कि 9 व 10 दिसंबर को लोकसभा में एसआईआर और चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी जबकि 8 दिसंबर को वंदे मातरम् पर चर्चा होगी। 9 दिसंबर को एसआईआर पर चर्चा के लिए 10 घंटे का समय तय किया गया हैं। 10 दिसंबर को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एसआईआर पर चर्चा का जवाब देंगे। central government is ready to debate on sir in parliament
सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच गतिरोध बना रहा
एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर मंगलवार को भी सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच गतिरोध बना रहा। गतिरोध के कारण संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी सदन की कार्यवाही बाधित रही। सदन की कार्रवाई स्थगित होने से पहले मंगलवार को लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजे जाने वाले विधेयकों की लिस्ट पढ़ी, जिन्हें पिछले मानसून सत्र में मंजूरी दी गई थी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



