
एआर लाइव न्यूज। हांगकांग के ताईपो जिले में बुधवार को एक हाउसिंग कॉम्पलैक्स की बहुमंजिला इमारतों में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि उसने देखते ही देखते कॉम्पलैक्स के 8 ब्लॉक्स (8 इमारतों) को आग की चपेट में ले लिया। हादसे में 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 45 लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, वहीं इमारतों में रह रहे 250 से अधिक लोग लापता हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है। hong kong massive fire in housing complex buildings in tai po many died and missing
भीषण आग और धुएं के गुबार के बीच फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार सुबह तक आठ ब्लॉक में से चार ब्लॉक में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, उम्मीद जतायी जा रही है कि गुरूवार शाम तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। आग इतनी भीषण है कि फायर फाइटर्स को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, आग बुझाने के दौरान एक फायर फाइटर की भी मौत हो गयी है। मौके पर आग की लपटों और धुएं के गुबार के बीच चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है, परिजन अपने लापता लोगों को तलाश रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आग हांगकांग के वांग फुक कोर्ट नाम के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी है, कॉम्प्लेक्स के आठ ब्लॉक्स में दो हजार फ्लैट्स हैं। आग पर काबू पाने के लिए दर्जनों दमकलों के साथ 800 से अधिक फायर फाइटर्स मौके पर हैं। आग बुझाने के साथ ही लोगों को रेस्क्यू करने का काम भी जारी है। ताई पो के एक अधिकारी के अनुसार इमारतों में फंसे करीब 95 प्रतिशत लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। आग की चपेट में आए ब्लॉक के आस-पास के तीन हाउसिंग ब्लॉक्स भी खाली करा दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि किसी एक ब्लॉक में धमाके के साथ आग लगी थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेजी से फैलते हुए पूरी इमारत और फिर आस-पास की बहुमंजिला इमारतों को भी चपेट में ले लिया। आग के तेजी से फैलने के पीछे एक कारण वहां चल रहा मरम्मत कार्य भी बताया जा रहा है। इन इमारतों में मरम्मत कार्य चल रहा था, दो इमारतों (ब्लॉक) के बीच बांस की मचान लगी हुई थी और खिड़कियों में भी ज्वलनशील पदार्थ लगे थे। इसी कारण से आग तेजी से एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में फैलती चली गयी। स्थानीय एजेंसियों ने मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर, इंजीनियर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
मदन राठौड़ की नई टीम में 9 उपाध्यक्ष और 4 महामंत्री जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान…
राजस्थान मौसम अपडेट उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में आज गुरूवार को सुबह से ही मौसम…
इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल में लंबित अपीलों का निस्तारण कर अपीलकर्ता के पक्ष में फैसला…
पहला कॉमनवेल्थ गेम्स 1930 में हेमिल्टन, कनाडा में आयोजित हुआ था, 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स विभाग और बॉम्बे ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान…
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार डेटाबेस की निरंतर सटीकता…
This website uses cookies.