राजस्थान मौसम अपडेट
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में आज गुरूवार को सुबह से ही मौसम बदला हुआ नजर आने लगा है। बादलों की मौजूदगी के बीच मौसम विभाग ने आज उदयपुर, जोधपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जतायी है। Rajasthan Weather Update
मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज 27 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। 28 नवंबर को उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। Rajasthan Weather Update
घना कोहरा और शीतलहर की संभावना
पूर्वानुमान अनुसार 29 व 30 नवंबर को राज्य के दक्षिणी में पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में पुनः 3 से 4 डिग्री गिरावट होने व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



