
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। सीबीआई की टीम ने बुधवार को जयपुर के आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) में कार्रवाई करते हुए बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। सीबीआई टीम ने मामले में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के न्यायिक सदस्य, वकील और एक अपीलकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने जहां वकील को हवाला से ट्रांसफर किए गए 5.5 लाख रुपये रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है, वहीं न्यायिक सदस्य की सरकारी कार से 30 लाख रूपए बरामद हुए हैं। CBI raid in jaipur : Arrests Advocate and Judicial Member of Income Tax Appellate Tribunal, Jaipur for indulging in Corrupt Activities
सीबीआई के अनुसार आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल) में लंबित प्रकरणों के निस्तारण करने की एवज में रिश्वत लेन-देन के बड़े भ्रष्टाचार की गोपनीय सूचना मिली थी। भ्रष्टाचार के इस सिंडीकेट में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी), जयपुर के एक न्यायिक सदस्य, एक सहायक रजिस्ट्रार, एक वकील, अन्य अज्ञात लोक सेवक और निजी व्यक्ति शामिल हैं। जो इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल बैंच, जयपुर में लंबित अपीलों का निस्तारण कर अपीलकर्ताओं के पक्ष में निर्णय करने की एवज में रिश्वत लेन-देन और भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त हैं। सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीआई ने कार्रवाई के दौरान, आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण, जयपुर के अधिवक्ता को अपीलकर्ता द्वारा हवाला नेटवर्क के जरिए पहुंचायी गयी 5.5 लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद सीबीआई टीम ने आईटीएटी जयपुर की न्यायिक सदस्य को उनकी सरकारी कार से 30 लाख रुपये की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया है, रिश्वत देने वाले अपीलकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कार्रवाई के दौरान ही सीबीआई की टीमों ने जयपुर, कोटा और अन्य स्थानों पर छापेमारी की और 1 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, लेनदेन का विवरण, संपत्ति के दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर की खेरवाड़ा और सुखेर थाना पुलिस ने शराब तस्करी पर कार्रवाई…
दर्जनों दमकलों के साथ 800 से अधिक फायर फाइटर्स मौके पर तैनात आग पर काबू…
मदन राठौड़ की नई टीम में 9 उपाध्यक्ष और 4 महामंत्री जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान…
राजस्थान मौसम अपडेट उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में आज गुरूवार को सुबह से ही मौसम…
पहला कॉमनवेल्थ गेम्स 1930 में हेमिल्टन, कनाडा में आयोजित हुआ था, 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स विभाग और बॉम्बे ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान…
This website uses cookies.