जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बारां की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए तिलम संघ कोटा के महाप्रबंधक रमेश चंद बैरागी को 30 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी से पलायथा जिला बारां के समर्थन मूल्य खरीद केंद्र को आवंटन करने की एवज में 1.45 लाख की रिश्वत मांगी थी। ACB Arrest kota Tilam Sangh General Manager for taking bribe Rs 30000
एसीबी डीजी गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी बारां को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पलायथा जिला बारां के आवंटन करने की एवज में परिवादी से 1 लाख रूपए रिश्वत और गत वर्ष क्रय किए गए 45000 कट्टे गेहूं के एक रूपए प्रति कट्टे के हिसाब से 45000 रूपये कुल 1 लाख 45000 रूपए रिश्वत तिलम कोटा महाप्रबंधक द्वारा मांगी जा रही है।
एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर आज बुधवार को एसीबी बारां की टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए महाप्रबंधक रमेश चंद्र बैरागी को परिवादी से 30 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



