
उदयपुर/गोगुंदा,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में उदयपुर-पिण्डवाड़ा हाईवे पर मंगलवार का दिन काला मंगलवार साबित हुआ। इस हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उदयपुर-पिण्डवाड़ा हाईवे पर गोगुंदा थाना क्षेत्र में ही मंगलवार को एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर चार हादसे हुए। udaipur pindwara highway Four accidents in one day Bike rider killed, trailer crushed 30 sheep, two large vehicles also overturned
एक हादसे में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, तो दूसरे हादसे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने 30 भेड़ों को कुचल दिया, इस दौरान गडरिए ने सड़क के दूसरी तरफ कूदकर जान बचायी। इससे पहले सुबह बरोडिया चौकी के पास कंटेनर पलटा, जिसमें चालक घायल हो गया, वहीं विजय बावड़ी के पास भी एक हादसा हुआ, जिसमें बजरी से भरा ट्रेलर पलट गया। हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों के चलते अब वाहन चालकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
गोगुंदा-उदयपुर हाईवे पर घसियार के लंबे ढलान पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क से गुजर रही करीब 30 भेड़ों को कुचल दिया। हाईवे खून से लाल हो गया और जगह -जगह भेड़ों के टुकड़े बिखर गए। भेड़ों के साथ मौजूद गडरिए ने सड़क के दूसरी तरफ कूद कर जान बचायी। हादसे के बाद भी ट्रेलर चालक रूका नहीं और फरार हो गया। घटना के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हो गया और वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार्ग साफ करवाकर यातायात शुरू करवाया।
गोगुंदा-उदयपुर हाईवे पर झामेश्वर महादेव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे बनी नाली में जा गिरी और करीब 50 मीटर तक नाली में घसीटती चली गई। हादसे में बाइक सवार युवक जोगियों का गुड़ा निवासी लोकेश 18 पुत्र रमेश गमेती की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मोरचरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी है। मामला दर्ज कर पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है।
आज मंगलवार सुबह पहला हादसा बरोडिया चौकी के पास हुआ, जहां अनियंत्रित कंटेनर पलट गया। इसके बाद दूसरा हादसा घसियार के लंबे ढलान पर हुआ जहां ट्रेलर ने 30 भेड़ों को कुचल दिया। तीसरा हादसा विजय बावड़ी के पास हुआ, बजरी से भरा ट्रेलर पलट गया और चौथे हादसे में एक परिवार का चिराग बुझ गया, झामेश्वर महादेव के पास तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञों की टीम ने किया सफल उपचार उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल…
आईआईटीएफ 2025 में 1 लाख से अधिक आगंतुकों ने कंपनी के जंग के खिलाफ जिंक…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर की खेरवाड़ा और सुखेर थाना पुलिस ने शराब तस्करी पर कार्रवाई…
दर्जनों दमकलों के साथ 800 से अधिक फायर फाइटर्स मौके पर तैनात आग पर काबू…
मदन राठौड़ की नई टीम में 9 उपाध्यक्ष और 4 महामंत्री जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान…
राजस्थान मौसम अपडेट उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में आज गुरूवार को सुबह से ही मौसम…
This website uses cookies.