अयोध्या,(एआर लाइव न्यूज)। अयोध्या में राम मंदिर पर मंगलवार को धर्म ध्वजा महोत्सव आयोजित किया गया। मंदिर निर्माण के पूर्ण होने यह धार्मिक समारोह आयोजित किया गया। Ram Janmabhoomi Mandir Dhwajarohan Utsav in Ayodhya
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर पर केसरिया ध्वज फहराया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष बिंदु की साक्षी बन रही है। Ram Janmabhoomi Mandir Dhwajarohan Utsav in Ayodhya
मोदी ने कहा कि यह धर्म ध्वजा केवल एक ध्वज नहीं है, बल्कि यह भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है। उन्होंने बताया कि इसका केसरिया रंग, इस पर अंकित सूर्यवंश की महिमा, अंकित पवित्र ॐ और उत्कीर्ण कोविदार वृक्ष, रामराज्य की महानता के प्रतीक हैं। यह ध्वज संकल्प है, यह ध्वज सिद्धि है, यह ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है। मोदी ने सप्त ऋषियों के दर्शन किए और सप्त मंदिर में पूजा अर्चना की।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



