“डाई कास्टिंग के लिए जिंक बेस एलॉय इनगॉट्स, ग्रेड जेडएन आई 4” के लिए बीआईएस सर्टिफिकेशन
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिन्दुस्तान जिंक थिंक डिफरेंटली थीम के साथ वर्ल्ड क्वालिटी मंथ मना रही है, जिसका उद्देश्य कंपनी के इनोवेशन, डेटा-ड्रिवन डिसीजन-मेकिंग और अपनी वैल्यू चेन में ऑपरेशनल एक्सीलेंस को और बढ़ावा देना है। इसी के तहत हिन्दुस्तान जिंक के प्रोडक्ट “डाई कास्टिंग के लिए जिंक बेस एलॉय इनगॉट्स, ग्रेड जेडएन एआई 4” को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स 713:198 के अनुसार स्टैंडर्ड मार्क उपयोग करने की अनुमति मिल गई है। Hindustan Zinc Achieves New BIS Certification for its Zinc Base Alloy, Champions Innovation During World Quality Month
यह सर्टिफिकेशन प्रोडक्ट की मार्केट क्रेडिबिलिटी, रेगुलेटरी कम्प्लायंस और कस्टमर कॉन्फिडेंस को मजबूत करता है। यह अचीवमेंट कंपनी के ग्लोबली बेंचमार्क्ड, हाई-एश्योरेंस प्रोडक्ट्स देने के बड़े विजन की ओर महत्वपूर्ण कदम है।
कंपनी ने 12-स्टेप फ्रेमवर्क से आगे बढ़ते हुए एजाइल क्वालिटी सर्कल प्रस्तुत किया
कंपनी ने पारंपरिक 12-स्टेप फ्रेमवर्क से आगे बढ़ते हुए एजाइल क्वालिटी सर्कल प्रस्तुत किया है। यह मॉडर्न और फ्लेक्सिबल अप्रोच टीमों को चैलेंज के अनुसार क्वालिटी टूल्स का सबसे असरदार कॉम्बिनेशन चुनने में सशक्त बनाता है, जिससे कर्मचारी भागीदारी, जुड़ाव और गंभीर सोच को बढ़ाया जा सके। निर्णय लेने और समाधान देने की प्रक्रिया को तेज किया जा सके। परिचालन में रचनात्मक समस्या-समाधान के लिए विविध कौशल का उपयोग किया जा सके।
एजाइल क्वालिटी सर्कल हिन्दुस्तान जिंक के मजबूत क्वालिटी इकोसिस्टम में आसानी से जुड़ जाता है, जो सात बुनियादी पिलर्स . सप्लायर क्वालिटी मैनेजमेंट, कस्टमर मैनेजमेंट, इंटीग्रेटेड क्वालिटी मैनेजमेंट, लगातार सुधार, लीडरशिप इन्वॉल्वमेंट, स्किल डेवलपमेंट और रिजल्ट्स मैपिंग पर बना है। इस इकोसिस्टम को मजबूत करने वाला हिन्दुस्तान जिंक का पूरी तरह से डिजिटल लैबोरेटरी इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम है, जो क्वालिटी एश्योरेंस वर्कफ्लो में एंड-टू-एंड ट्रांसपेरेंसी, ट्रेसेबिलिटी और डेटा की पूरी सटीकता सुनिश्चित करता है।
बीआईएस सर्टिफिकेशन हमारे क्वालिटी सिस्टम की ताकत को और मजबूत करता है
इस पहल के बारे में हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक में क्वालिटी क्यूरियोसिटी और लगातार सुधार के कल्चर में निहित है। थिंक डिफरेंटली थीम और एजाइल क्वालिटी सर्कल्स की शुरुआत के साथ, हम अपने लोगों को पारंपरिक तरीकों को चुनौती देने और आत्मविश्वास के साथ इनोवेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारा बीआईएस सर्टिफिकेशन हमारे क्वालिटी सिस्टम की ताकत को और मजबूत करता है, जिससे हम ऑपरेशनल एक्सीलेंस में नए बेंचमार्क सेट करते हुए वर्ल्ड-क्लास प्रोडक्ट्स डिलीवर कर पाते हैं।
कंपनी के प्रोडक्ट लंदन मेटल एक्सचेंज और लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के साथ रजिस्टर्ड हैंए जो ग्लोबल खरीदारों को 99.99 प्रतिशत प्योर सिल्वर सहित प्योरिटी और कंसिस्टेंसी का भरोसा दिलाते हैं। कंपनी के पास आरईएसीएच सर्टिफिकेशन भी है, जिससे इसके प्रोडक्ट सभी 27 ईयू मेंबर देशों में एक्सपोर्ट किए जा सकते हैं।
अपने लो-कार्बन जिंक ब्रांड, इकोजेन के लॉन्च के साथ, हिन्दुस्तान जिंक इंडस्ट्री के लिए ज्यादा सस्टेनेबल भविष्य को आगे बढ़ाते हुए हाई-क्वालिटी, रिस्पॉन्सिबल तरीके से प्रोड्यूस किए गए मेटल देने के अपने कमिटमेंट को और मजबूत करता है। प्रेस्टीजियस आईसीएमएम की एकमात्र इंडियन मेंबर के तौर पर, कंपनी ग्लोबल माइनिंग लीडर्स के एक चुनिंदा ग्रुप का हिस्सा है।



