मौसम विभाग का पूर्वानुमान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश भागों में तेज सर्दी का दौर चल रहा है। इची बीच मौसम विभाग ने इसी सप्ताह प्रदेश में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना जतायी है। chance of rain in rajasthan November 27 and 28
मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 व 28 नवंबर को राज्य के कुछ भागों में बादल छाने व कहीं.कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार बारिश होने पर आगामी दिनों में प्रदेश के कई जिलों में सर्दी का असर और तेज हो सकता है।
प्रदेश के अधिकांश भागों में रात का तापमान 10 डिग्री से अधिक दर्ज हो रहा
वर्तमान में शेखावाटी क्षेत्र व आसपास के जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच दर्ज किए जा रहे हैं। शेष अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर यानी सामान्य के आसपास दर्ज किए जा रहे हैं। उदयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



