
स्वीडन में बोलिडेन की गारपेनबर्ग जिंक खदान में समुद्र तल से 1120 मीटर नीचे अंधेरे में आयोजित यह मैराथन मानसिक और शारीरिक दृढ़ता के साथ-साथ आधुनिक खनन उद्योग की सुरक्षा और नवाचार का भी उदाहरण उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। विश्व की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक प्रोड्यूसर और इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माइनिंग एंड मेटल्स में एशिया की पहली कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर इतिहास रच दिया है। कंपनी के सीईओ अरुण मिश्रा एवं सीओओ किशोर कुमार एस ने स्वीडन में बोलिडेन की गारपेनबर्ग जिंक खदान में समुद्र तल से 1120 मीटर नीचे आयोजित विश्व की सबसे गहरी मैराथन में भाग लिया। Hindustan Zinc completes World Deepest Marathon in Sweden Setting Two New Guinness World Records
बिकमिंगX, बोलिडेन और इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माइनिंग एंड मेटल्स (आईसीएमएम) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का हिंदुस्तान जिंक एकमात्र भारतीय ऑफिशियल पार्टनर था। इस अंडरग्राउंड मैराथन ने ऑफिशियली दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं, द डीपेस्ट मैराथन (इंडिविजुअल) और द डीपेस्ट अंडरग्राउंड मैराथन डिस्टेंस रन (टीम), जिससे मिस्टर अरुण मिश्रा इन रिकॉर्ड कैटेगरी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
उच्च आर्द्रता 30 डिग्री सेंटीग्रेट तक के तापमान, बजरी वाले इलाके और लगभग पूर्ण अंधेरे को पार करते हुए 18 देशों के 57 धावकों ने पूरी मैराथन दूरी पूरी करने के लिए 3.84 किमी सुरंग के 11 चक्कर पूरे किए। इसका उद्देश्य बीकमिंगX फाउंडेशन और वाइल्ड एट हार्ट फाउंडेशन के लिए 1 मिलियन डॉलर से अधिक की राशि जुटाना था, जो चुनौती और रोमांच की साझा भावना से एकजुट थे।
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने इस आयोजन के महत्व पर कहा कि विश्व की सबसे गहरी मैराथन में भाग लेना केवल एंड्योरेंस चैलेंज नहीं था, बल्कि यह इस बात का एक मजबूत सिंबल था कि माइनिंग इंडस्ट्री कैसे आगे बढ़ी है। मुझे खुशी है कि हिन्दुस्तान जिंक इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग इवेंट में बिकमिंगX, बोलिडेन और इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माइनिंग एंड मेटल्स का भागीदार बन सका। विश्व के सबसे गहरे मैराथन ने दिखाया कि सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और कोलेबोरेशन से हम दुनिया के सबसे मुश्किल माहौल में भी बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।
बीकमिंगX के सीईओ पॉल गर्नी ने कहा कि यह मैराथन एक असाधारण उपलब्धि है और यह उस भावना को दर्शाती है जिसके लिए बीकमिंगएक्स कार्यरत है। 1 किलोमीटर से अधिक नीचे कम दृश्यता और उच्च आर्द्रता में मैराथन पूरी करना मानव की असाधारण क्षमता का एक सच्चा प्रमाण है।
आईसीएमएम के सीईओ रोहितेश धवन ने कहा कि सुरंग के अंदर सुरक्षित और सफलतापूर्वक पूरी मैराथन का आयोजन करना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है और यह खनन उद्योग में हो रहे बदलावों का एक सच्चा प्रमाण है। गारपेनबर्ग खदान में हवा की गुणवत्ता में वायुमंडल की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत अधिक ऑक्सीजन और प्रमुख शहरों की तुलना में कम प्रदूषक है, जो आज के आधुनिक और जिम्मेदार खनन की तस्वीर दिखाता है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञों की टीम ने किया सफल उपचार उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल…
आईआईटीएफ 2025 में 1 लाख से अधिक आगंतुकों ने कंपनी के जंग के खिलाफ जिंक…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर की खेरवाड़ा और सुखेर थाना पुलिस ने शराब तस्करी पर कार्रवाई…
दर्जनों दमकलों के साथ 800 से अधिक फायर फाइटर्स मौके पर तैनात आग पर काबू…
मदन राठौड़ की नई टीम में 9 उपाध्यक्ष और 4 महामंत्री जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान…
राजस्थान मौसम अपडेट उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में आज गुरूवार को सुबह से ही मौसम…
This website uses cookies.