कोलकाता में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। आज शुक्रवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान में भूकंप के झटके लगे। भूकंप की तीव्रता बांग्लादेश में 5.7 और पाकिस्तान में 5.2 रही। पकिस्तान के मुकाबले बांग्लादेश में भूंकप का असर ज्यादा रहा। Earthquake in Bangladesh and pakistan
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार आज तड़के 3 बजकर 9 मिनट 13 सैकंड पर पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूंकप आया। भूकंप का केंद्र जमीन में 135 किमी की गहराई पर था। इससे कुछ घंटे पहले अफगानिस्तान में तड़के 1 बजकर 59 मिनट पर भूंकप का झटका लगा। इसका केंद्र जमीन में 190 किमी की गहराई पर था। Earthquake in Bangladesh and pakistan
बांग्लादेश में दिखा भूकंप का असर
आज सुबह 10 बजकर 8 मिनट पर बांग्लादेश में भी भूकंप आया। इसकी तीव्रता 5.7 थी। तीव्रता ज्यादा होने से कई इमारते भी हिली और लोग डर के मारे घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश से 10 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में नरसिंहडी में था। कोलकाता में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बांग्लादेश में जानमाल के नुकसान की खबर है। भूकंप से बांग्लादेश में तीन लोगों के मरने की जानकारी सामने आयी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



