नीतिश सरकार के 26 मंत्रियों ने भी ली शपथ
पटना,(एआर लाइव न्यूज)। विधानसभा चुनाव में मजबूत बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाकर गुरूवार को नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। समारोह में नीतिश सरकार में शामिल 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। bihar cm oath nitish kumar
पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को राज्यपाल ने मंत्री पद की शपथ दिलवायी और इन दोनों को नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी भी समारोह में शामिल हुए
पटना के गांधी मैदान में हुए नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



