
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिन्दुस्तान जिंक ने राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से विश्व के पहले जिंक पार्क के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए जयपुर में हाई-लेवल स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन वर्कशॉप आयोजित की। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्थापित होने वाले जिंक पार्क में जिंक, लेड, सिल्वर और उससे जुड़े मेटल वैल्यू चेन में इनोवेशन, मैन्युफैक्चरिंग और वैल्यू एडिशन के लिए एक नया इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम बनने का प्रस्ताव है। Hindustan Zinc in collaboration with RIICO moves proposed Zinc Park Initiative into Next Phase with Investor Consultation
उद्योग भवन कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई स्टेकहोल्डर चर्चा में पार्क के इंफ्रास्ट्रक्चर ब्लूप्रिंट, पॉलिसी आर्किटेक्चर और सेक्टर की प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श हुआ। हिन्दुस्तान जिंक और रीको के सीनियर लीडरशिप ने प्रस्तावित इंडस्ट्रियल लेआउट, यूटिलिटीज, रिन्यूएबल-एनर्जी इंटीग्रेशन, लॉजिस्टिक्स लिंकेज और मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च-ड्रिवन एंटरप्राइजेज को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किए गए फैसिलिटेशन मैकेनिज्म का एक इंटीग्रेटेड ओवरव्यू शेयर किया।
इंटरैक्टिव सेशन ने इन्वेस्टर्स को रॉ मटेरियल एक्सेस, जमीन और यूटिलिटी जरूरतों, टेक्नोलॉजी सपोर्ट, रेगुलेटरी प्रोसेस और डाउनस्ट्रीम एक्सपेंशन के मौकों पर अपनी जरूरतें बताने में मदद की, जिससे रीको को प्रस्तावित पार्क के प्लान को इन्वेस्टर्स की खास जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज करने में मदद मिली। हिन्दुस्तान जिंक और रीको के वरिष्ठ नेतृत्व ने प्रस्तावित औद्योगिक लेआउटए बिजली-पानी जैसी सुविधाओं, रिन्यूएबल एनर्जी को जोड़ने की योजनाए लॉजिस्टिक्स कनेक्शन और मैन्युफैक्चरिंग तथा रिसर्च आधारित उद्योगों को समर्थन देने वाले तंत्रों की पूरी जानकारी दी।
इस पहल पर रिको के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश तोमर ने कहा कि राज्य में पहले से मौजूद जिंक स्मेल्टर इकोसिस्टम के साथ तालमेल बिठाते हुए मेटल प्रोसेसिंग के हब के तौर पर जिंक पार्क पर रीको द्वारा सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि जिंक पार्क एक इंडस्ट्रियल क्लस्टर से कहीं ज्यादा है, यह एनर्जी ट्रांजिशन मेटल्स, जरूरी मिनरल्स और क्लीन-एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग में भारत की क्षमताओं को बनाने का एक लंबे समय का कमिटमेंट है। इंडस्ट्री, सरकार और टेक्नोलॉजी पार्टनर्स की ताकत को एक साथ लाकर, हम एक ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं जहाँ कंपनियाँ इनोवेट कर सकें, स्केल कर सकें और ग्लोबल लेवल पर मुकाबला कर सकें।
अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञों की टीम ने किया सफल उपचार उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल…
आईआईटीएफ 2025 में 1 लाख से अधिक आगंतुकों ने कंपनी के जंग के खिलाफ जिंक…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर की खेरवाड़ा और सुखेर थाना पुलिस ने शराब तस्करी पर कार्रवाई…
दर्जनों दमकलों के साथ 800 से अधिक फायर फाइटर्स मौके पर तैनात आग पर काबू…
मदन राठौड़ की नई टीम में 9 उपाध्यक्ष और 4 महामंत्री जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान…
राजस्थान मौसम अपडेट उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में आज गुरूवार को सुबह से ही मौसम…
This website uses cookies.