
डॉ. अजय मुर्डिया ने 30 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाकर एफआईआर में मुख्य आरोपी तो विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को बनाया है तो उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं या नहीं या फिर पुलिस गिरफ्त में छोटे-मोटे वेंडर आएंगे, यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। प्रथमदृष्ट्या इस पूरी कहानी में बड़ा खेल और बड़े झोल होने की भी संभावना है, क्या इस मामले में आयकर विभाग भी जांच करेगा?
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। इंदिरा आईवीएफ और इंदिरा एंटरटेनमेंट के डॉ. अजय मुर्डिया द्वारा दर्ज करवायी गयी एफआईआर पर उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड के डायरेक्टर विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी और वेंडर संदीप त्रिभोवन को गिरफ्तार कर लिया है। उदयपुर पुलिस ने मुंबई से इन दोनों को गिरफ्तार किया है। मामले में अजय मुर्डिया द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस इस मामले में प्रथमदृष्ट्या धोखाधड़ी होना मान रही है। udaipur police arrest co producer and vendor on bollywood director vikram bhatt team in fraud case of 30 crore with ajay murdia
मामले की जांच कर रहे उदयपुर सिटी (ईस्ट) डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी दो आरोपियों मीरा रोड, ठाणे निवासी को-प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी पुत्र उस्मान अंसारी और वेंडर संदीप त्रिभोवन को गिरफ्तार किया गया है। वेंडर के जरिए जो भी बिल क्लेम किए जाते थे, उन्हें विक्रम भट्ट की पत्नी श्वेतांबरी, को-प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी और उदयपुर के दिनेश कटारिया द्वारा वेरीफाई किया जाता था। इसके बाद ही इंदिरा एंटरटेनमेंट के अकाउंट से बिल पेमेंट रिलीज होता था। प्रथमदृष्ट्या फ्रॉड में मेहबूब अंसारी की भूमिका है।
डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वेंडर संदीप त्रिभोवन की 60 हजार रूपए सैलरी थी, लेकिन इंदिरा एंटरटेनमेंट से उसकी दो लाख रूपए सैलरी ली जाती थी। संदीप त्रिभोवन खाते में 2 लाख रूपए आने के बाद उसमें से 1 लाख 40 हजार रूपए श्वेतांबरी के खाते में ट्रांसफर करता था। इसके अलावा आरोपियों ने कलर वाले को, ऑटो वाले को भी वेंडर बनाकर उसके बिल क्लेम करवाए और इंदिरा एंटरटेनमेंट से बिल पेमेंट रिलीज करवाए।
आरोप करोड़ों की धोखाधड़ी का है, पीड़ित बड़े उद्योगपति इंदिरा आईवीएफ के मालिक डॉ अजय मुर्डिया हैं और आरोपी बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट हैं। आमतौर पर फिल्मी जगत में यह धारणा है कि किसी भी फिल्म निर्माण में कैश ट्रांजेक्शन भी होता है, यह धारणा कितनी सही है या नहीं, अब इस करोड़ों की धोखाधड़ी के सामने आने के बाद क्या आयकर विभाग भी वास्तविकता की जांच करेगा।
क्लिक कर विस्तार से पढ़े पूरा मामला : फिल्म बना मशहूर होने के नाम पर कैसे धोखे के जाल में फंसे डॉक्टर
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञों की टीम ने किया सफल उपचार उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल…
आईआईटीएफ 2025 में 1 लाख से अधिक आगंतुकों ने कंपनी के जंग के खिलाफ जिंक…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर की खेरवाड़ा और सुखेर थाना पुलिस ने शराब तस्करी पर कार्रवाई…
दर्जनों दमकलों के साथ 800 से अधिक फायर फाइटर्स मौके पर तैनात आग पर काबू…
मदन राठौड़ की नई टीम में 9 उपाध्यक्ष और 4 महामंत्री जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान…
राजस्थान मौसम अपडेट उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में आज गुरूवार को सुबह से ही मौसम…
This website uses cookies.