दूर दराज के क्षेत्र में पहुंची राजस्थान समाज सेवा संस्थान की टीम
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर ने सेवा मन से अभियान के तहत उदयपुर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर भूताला क्षेत्र सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर और ऊनी टोपी वितरित किए। rajasthan samaj seva sansthan udaipur sweater distribution 2025
संस्थान की कोषाध्यक्ष रीना जैन ने बताया कि भूताला क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय टेर का भीलवाड़ा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेदर का भीलवाड़ा में बच्चों के पास स्वेटर नहीं होने की जानकारी मिली। दूर दराज के आदिवासी क्षेत्र के इन स्कूलों के बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल आने मजबूर थे। संस्थान की सेवा टीम की सदस्य अपूर्वा शर्मा ने बताया कि बच्चों को स्वेटर के साथ ही ऊनी टोपी भी वितरित की गई। ठंड की चिंता दूर होते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। rajasthan samaj seva sansthan udaipur sweater distribution 2025

कोई भी समाजसेवी इस अभियान में सहयोगी बन सकता
स्कूल अध्यापक ममता जैन और मगनलाल मेघवाल ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्थान का अभियान सर्दी के सीजन में जारी रहेगा। इस अभियान में समाजसेवी पोलो ग्राउंड निवासी गजेंद्र जैन भी सहयोगी बने है। संस्थान की ओर से लगातार तीसरे वर्ष स्वेटर वितरण अभियान चलाया जा रहा है। संस्थान के इस अभियान में कोई भी समाजसेवी सहयोगी बन सकता हैं।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



