बीडीएस ओरिएंटेशन डे पर गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल का प्रेरणादायी संबोधन
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल उदयपुर में बीडीएस की 12वीं बैच के लिए सृजन 2025 ओरिएंटेशन डे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और इनवोकेशन सेरेमनी से हुई। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रिंसिपल डॉ. बालाजी मनोहर ने विद्यार्थियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए कॉलेज के नियम-विनियम, शैक्षणिक अनुशासन, एंटी-रैगिंग पॉलिसी और संस्थान की उच्च शैक्षणिक परंपराओं की जानकारी दी। Geetanjali Dental College Srijan 2025 : White Coat Ceremony and cultural program
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. अंकित अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2014 से गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने बताया कि जीडीआरआई से अब तक 500 अंडरग्रेजुएट तथा 30 पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी सफलतापूर्वक निकलकर देश, विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संस्थान डिजिटल डेंटिस्ट्री एआई आधारित डायग्नोसिस, सीएडी सीएएम सिस्टम, 3डी प्रिंटिंग जैसी उन्नत तकनीकों को भी अपने शिक्षण में जल्द शामिल करने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि कॉलेज एक सुरक्षित, अनुशासित, पर्यावरण अनुकूल और छात्र हितैषी वातावरण प्रदान करता है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और व्हाइट कोट सेरेमनी
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों की नृत्य और गायन प्रस्तुतियों ने समारोह में उत्साह का संचार किया। इसके बाद आयोजित वाइट कोट सेरेमनी में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और सभी विभागाध्यक्षों ने विद्यार्थियों को सफेद कोट पहनाकर इस प्रतिष्ठित पेशे में उनके प्रथम कदम को गरिमामयी स्वरूप दिया।
कार्यक्रम का समापन अंत में एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. नमित नागर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, फैकल्टी सदस्यों, अभिभावकों और नए छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नए विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और उत्साह भरते हैं और उन्हें एक नई यात्रा शुरू करने के लिए प्रेरित करते हैं।



