
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी निवासी युवक प्रताप सिंह देवड़ा की गोली लगने से मौत के मामले में सोमवार सुबह परिजनों ने मोरचरी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने कहा उनके बेटे की सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की गयी है, प्रताप सिंह के दोस्त राजू के साथ आए युवक जिगर जोशी ने उसकी पीठ पर गोली मारी है। गोली गलती से नहीं चली है, बल्कि साजिश के तहत प्रताप सिंह की हत्या हुई है। आरोपी जिगर जोशी साथ में अवैध पिस्टल क्यों लेकरआया था। udaipur : law student gun shot his friend
पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
एडि.एसपी उमेश ओझा ने बताया कि देबारी निवासी प्रताप सिंह देवड़ा की गोली लगने से मौत हुई है। मामला हत्या में दर्ज कर गोली मारने वाले देबारी निवासी जिगर जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। जिगर जोशी लॉ थर्ड ईयर का स्टूडेंट है। आरोपी का कहना है कि गोली मजाक में चली है, लेकिन मामले में कई ऐसे बिंदू हैं जो संदेहास्पद है, ऐसे में गोली ऐसे मजाक में कैसे चल सकती है और फिर वह पिस्टल भी अवैध थी, तो जिगर जोशी वह अवैध पिस्टल किससे और क्यों लाया था, पुलिस टीम हर पहलू की गहन जांच कर रही है।
मृतक प्रताप सिंह देवड़ा के पिता ने बताया कि बीती देर शाम प्रताप सिंह ने उसके दोस्त राजू को बुलाया था कि खेत पर मोटर लेने जाना है। राजू के साथ ही जिगर जोशी भी आ गया। तीनों खेत पर मोटर निकालने गए, वहां जिगर जोशी ने उसके पास मौजूद पिस्टल से प्रताप सिंह के पीठ पर गोली मार दी। प्रताप सिंह वहीं गिर गया। इसके बाद जिगर जोशी और राजू प्रताप सिंह को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर गांव के फतह सिंह ने घटनाक्रम की परिजनों को सूचना दी, परिजन हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन तब तक प्रताप सिंह देवड़ा की मौत हो चुकी थी।
आरोपी की कहानी : पुलिस को आरोपी ने बताया कि उस पिस्टल लेकर आया था। उसने राजू और प्रताप सिंह को यह दिखायी। उसे पिस्टल चलाने का सही तरीका नहीं पता था और न ही जानकारी थी कि वह पिस्टल लोडेड है। मजाक-मजाक में जिगर जोशी से ट्रिगर दबा और गोली प्रताप सिंह के लग गयी। इधर परिजनों ने कहा जिगर जोशी बचने के लिए कहानी बना रहा है, गोली मजाक या गलती से नहीं चली है, बल्कि उसने प्रताप सिंह की हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की है, पुलिस जब हर पहलू की गहन जांच करेगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
This website uses cookies.