न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के चलते 44 करोड़ गवां दिए.!
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में नाम चमकाने का प्रयास कर रहे इंडिया आईवीएफ और इंडिया एंटरटेनमेंट के मालिक उदयपुर के अजय मुर्डिया के साथ 30 करोड़ रूपए की ठगी हो गयी है, आरोप किसी और पर नहीं बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी, बेटी कृष्णा सहित उदयपुर के सहेली नगर निवासी दिनेश कटारिया व अन्य पर है। Indira IVF Ajay Murdia filed case against Bollywood film director Vikram Bhatt for rs 30 crore fraud
अजय मुर्डिया ने उदयपुर के भूपालपुरा थाने में मुंबई निवासी बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेताम्बरी भट्ट, बेटी कृष्णा, फिल्म को प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी, दिल्ली निवासी मुदित बुट्टान, फेडरेशन ऑफ वेस्टन इंडिया सिने एम्पलॉयज एफडब्ल्यूआईसीई के चेयरमैन गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और उदयपुर के सहेलीमार्ग निवासी दिनेश कटारिया पुत्र सुरेश कटारिया के खिलाफ 30 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवायी है। मामले की जांच उदयपुर शहर के डीएसपी छगन पुरोहित कर रहे हैं।
47 करोड़ में 4 फिल्में बनानी थीं, 44 करोड़ लेकर दो फिल्में ही बनायी, अग्रिम भुगतान रोका तो फिल्म शूटिंग रोक दी
इंदिरा एंटरटेनमेंट के बैनर तले चार फिल्में रिलीज होने का सपना देख 44 करोड़ 70 लाख का भुगतान करने वाले अजय मुर्डिया का सपना तब टूट गया जब दो फिल्मे रिलीज होने के बाद विक्रम भट्ट ने आगे की दो फिल्मों का काम बीच में ही रोक दिया। जबकि अजय मुर्डिया और विक्रम भट्ट, पत्नी श्वेतांबरी के बीच 47 करोड़ रूपए में चार फिल्में बनाने का एग्रीमेंट हुआ था।
अजय मुर्डिया ने एफआईआर में कहा है कि उन्हें न तो फिल्म बनाना आता था, न ही उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का कोई अनुभव था, लेकिन आरोपीगणों ने मिलकर उन्हें देश में मशहूर होने और रिलीज फिल्मों से अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर उन्हें फिल्मों को फाइनेंस करने के लिए राजी किया था। उदयपुर के दिनेश कटारिया ने ही अजय मुर्डिया की विक्रम भट्ट से मुलाकात करवायी थी। फिल्मों में होने वाले भुगतान और फिल्मों के निर्माण की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी अजय मुर्डिया ने कटारिया को ही जिम्मेदारी सौंपी थी।
विक्रम भट्ट ने उनके साथ 47 करोड़ रूपए में 4 फिल्में बनाने का एग्रीमेंट किया था। जिनमें एक फिल्म अजय मुर्डिया की बायोपिक थी, दूसरी महाराणा (रण), तीसरी विश्व विराट सहित 4 फिल्में थीं। जिनमें एक फिल्म बनकर रिलीज हुई, दूसरी का निर्माण पूरा किया, तीसरी फिल्म विश्व विराट का 25 प्रतिशत ही शूटिंग हुई और चौथी महाराणा (रण) का काम तो शुरू ही नहीं हुआ। जबकि अजय मुर्डिया 44 करोड़ से अधिक का भुगतान कर चुके थे।
वेंडर्स को किया मामूली पेमेंट लेकिन बिलों में भारी भुगतान दिखाकर किया 30 करोड़ रूपए का गबन
एफआईआर के अनुसार फिल्में बनाने और वेंडर्स को पेमेंट करने के नाम पर आरोपियों ने मिलीभगत कर अजय मुर्डिया से 44 करोड़ 70 लाख रूपए ले लिए। अजय मुर्डिया को जब संदेह हुआ कि वेंडर्स को काफी ज्यादा भुगतान किया जा रहा है। इसी बीच विक्रम भट्ट की तरफ से 11 करोड़ रूपए और मांगे गए, तो मुर्डिया ने अग्रिम भुगतान करने से इनकार कर दिया, इस पर विक्रम भट्ट ने फिल्म निर्माण का काम बीच में ही रोक दिया। अजय मुर्डिया ने पड़ताल की तो पता चला कि वेंडर्स को मामूली पेमेंट कर कुछ कमीशन देकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी ने अन्य आरोपियों के साथ मिलीभगत कर उनसे करीब 30 करोड़ रूपए ठगे हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



