
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित युवकों को किया गया है रेस्क्यू
लकी जैन, उदयपुर। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर फ्रॉड के लिए हो रही अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का खुलासा कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मानव तस्करी गिरोह के तार राजस्थान और गुजरात से जुड़े हुए हैं। म्यांमार में साइबर फ्रॉड के बड़े-बड़े गिरोह सक्रिय है, जो भारत सहित पूरी दुनिया में लोगों के साथ साइबर फ्रॉड, साइबर रोमांस ब्लैकमेलिंग और डिजीटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इन गिरोह में काम करवाने के लिए राजस्थान सहित देश के विभिन्न हिस्सों से युवक भेजे जा रहे हैं। साइबर दुनिया के अंडरवर्ल्ड “डार्क वेब” में इन युवकों को साइबर गुलाम कहकर बुलाया जाता है। CBI Arrests Two Agents Involved in international Human Trafficking for Cyber Crime. Youths being sent as cyber slaves Rajasthan to Myanmar
सीबीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर अपराध के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह के राजस्थान, गुजरात में एजेंट सक्रिय हैं। सीबीआई ने म्यांमार में साइबर गुलाम बनाकर रखे गए राजस्थान के झुंझुनू और गुजरात के पीड़ित युवकों की रिपोर्ट के आधार पर साइबर फ्रॉड के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवतस्करी गिरोह से जुड़े झुंझुनू निवासी एजेंट सोयेल अख्तर और गुजरात का एजेंट कच्छ निवासी मोहित गिरी और जूनागढ़ निवासी जितेन्द्र चौहान बाबूभाई के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरोह से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई द्वारा दर्ज की गयीं एफआईआर में साइबर फ्रॉड के लिए चल रहे अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह के हर पहलू का खुलासा हुआ है।
सीबीआई ने बताया कि इन गिरोहों के एजेंट क्षेत्रीय युवकों को डेटा ऑपरेटर सहित अन्य अच्छी जॉब और लुभावना सैलरी पैकेज ऑफर करते हैं। थाईलैंड में नौकरी के लालच में बेरोजगार युवा इनके झांसे में आसानी से आ जाते हैं। ये एजेंट ही युवकों का एक ऑनलाइन इंटरव्यू करवाते हैं, ताकि युवक को लगे कि वाकैय उसे नौकरी मिली है। इसके बाद उसका नौकरी में चयन बताकर एजेंट ही युवक के जाने की व्यवस्था करते हैं। इन युवकों को पता भी नहीं चलता कि वे साइबर गुलाम बनाए जा रहे हैं।
युवक जब थाईलैंड पहुंच जाता है तो भारत के ये एजेंट ही को-ऑर्डिनेट करते हैं और साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए युवक को थाईलैंड में रिसीव करने अज्ञात व्यक्ति पहुंचता है। इसके बाद युवक को सड़क मार्ग से गैरकानूनी तरीके से म्यांमार ले जाया जाता है। वहां साइबर फ्रॉड के बड़े-बड़े गिरोह चल रहे हैं।
युवकों को म्यांमार जाकर पता चलता है कि उनके साथ धोखा हुआ है, लेकिन तब तक युवक इन गिरोहों के चंगुल में फंस चुके होते हैं। गिरोह संचालक इन युवकों के पासपोर्ट इनसे छीन लेते हैं, मोबाइल से सभी नंबर के रिकॉर्ड डिलीट कर दिए जाते हैं और इसके बाद इन युवकों का शोषण शुरू होता है, इन्हें अमानवीय तरीके से रखा जाता है और भारत सहित दुनिया के अलग-अलग देशों के लोगों के साथ साइबर फ्रॉड करने पर मजबूर किया जाता है। “साइबर दुनिया के अंडरवर्ल्ड डार्क वेब में इन युवकों को साइबर गुलाम कहकर बुलाया जाता है”।
सीबीआई ने बताया कि उनके संपर्क में ऐसे तीन से चार युवक आए हैं, जिन्हें साइबर गुलाब बनाकर राजस्थान के झुंझुनू और गुजरात से म्यांमार ले जाया गया। इन युवकों को बंधक बनाकर इनसे डिजीटल अरेट, साइबर रोमांस ब्लैकमेलिंग और अन्य साइबर फ्रॉड करवाए गए।
भारत सरकार की मदद से सीबीआई ने म्यांमार से साइबर गुलामी के कई पीड़ितों को छुड़ाया है। इस आधार पर सीबीआई ने साइबर फ्रॉड के लिए अंतर्राष्ट्रीय तस्करी गिरोह से जुड़े झुंझुनू निवासी सोयेल अख्तर और गुजरात का एजेंट कच्छ निवासी मोहित गिरी और जूनागढ़ निवासी जितेन्द्र चौहान उर्फ बाबूभाई के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरोह से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने सभी नागरिकों विशेषकर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया, ऑनलाइन विज्ञापनों या अनाधिकृत एजेंटों के माध्यम से किए गए किसी भी विदेशी रोजगार प्रस्ताव के प्रति अत्यधिक सावधानी बरतें।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…
जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…
This website uses cookies.