Home

नौकरानी निकली लूट की मास्टर माइंड: घर में घुसकर वृद्धा से लूट के प्रयास का मामला

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के मादड़ी स्थित उदयविहार कॉलोनी में तीन दिन पहले घर में घुसे बमदशों की योजना थी कि वे वृद्धा को बंधक बनाकर या मारकर लूटपाट करेंगे। चौंकाने वाली बात यह है कि इस कहानी की मुख्य विलेन या कहें मास्टरमाइंड कोई और नहीं, घर में दो सालों के काम कर रही नौकरानी निकली। udaipur pratap nagar police caught house maid as mastermind of attempt to loot case three accused arrest

शुरूआत में ऐसा माना जा रहा था कि वृद्धा के चिल्लाने के बाद नौकरानी के घर में होने से बदमाश भाग निकले थे, लेकिन सच्चाई का खुलासा हुआ तो पीड़ित परिवार के भी पैरों तले जमीन खिसक गयी। क्यों कि बदमाशों को घर में उस नौकरानी ने ही बुलाया था, जो उस वक्त घर में मौजूद थी। बदमाशों के घर में घुसने पर वृद्धा ने पूरी ताकत से चिल्लाकर विरोध किया तो बदमाशों को पड़ोसियों के आने का डर हुआ और वे फरार हो गए। वरना उस दिन बदमाश नौकरानी के साथ मिलकर घर में वृद्धा को बंधक बना या मारकर लूटपाट करने की नियत से ही घुसे थे।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि वारदात की षडयंत्रकर्ता मास्टर माइंड नौकरानी मादड़ी रोड नंबर 1 निवासी रेखा मेघवाल पत्नी रोशन मेघवाल, रेखा का भाई और वारदात में शामिल बदमाश कमलेश मेघवाल की महिला मित्र पुरोहितों की मादड़ी निवासी रितिका विग पुत्री संजय और कमलेश का साथी बदमाश आजाद नगर कच्ची बस्ती निवासी प्रदीप परदेशी (19) पुत्र ओमप्रकाश परदेशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि गिरोह का सरगना कमलेश मेघवाल और इसका मेघवाल साथी लोकेश मेघवाल अभी फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है।

डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस टीम ने पीड़ित परिवार के घर और आसपास क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले। नकाबपोश बदमाशों का सीधे घर में घुस आने और इससे पहले नौकरानी की गतिविधि कुछ संदिग्ध लगने पर पुलिस का संदेह नौकरानी रेखा को लेकर गहराया। रेखा से पूछताछ की गयी तो वह गुमराह करती रही और परिवार को भी उस पर शक नहीं था। लेकिन पुलिस ने जब रेखा के भाई का हुलिया और रिकॉर्ड खंगाला तो वह लूट के मामलों के चालानशुदा बदमाश निकला और घर में घुसे बदमाशों से उसका हुलिया भी मैच खाता दिखा। लेकिन नौकरानी लगातार गुमराह करती रही। तब सीसीटीवी फुटेज और मुखबीरों के जरिए पुलिस ने वारदात में शामिल बदमाश प्रदीप परदेशी को चिह्नित कर उसे धरदबोचा। पूछताछ में प्रदीप ने बदमाशों की पूरी योजना का खुलासा कर दिया।

पुलिस पूछताछ में बदमाश प्रदीप परदेशी ने कबूला कि रेखा मेघवाल को ही पता था कि वृद्धा पूरे दिन में किस समय घर पर अकेली रहती है। रेखा ने उसके भाई कमलेश के साथ मिलकर लूट की योजना बनायी थी। कमलेश ने इस योजना में उसकी महिला मित्र रितिका और दोस्त लोकेश मेघवाल और प्रदीप को शामिल किया।

रेखा रोज की तरह काम करने उस घर में गयी, इधर-उधर देख सुनिश्चित किया कि वृद्धा के अलावा घर में कोई और नहीं है। इसके बाद रेखा ने कमलेश की महिला मित्र रितिका को मैसेज कर कमलेश और उसके साथियों को वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया। रितिका ने कमलेश को मैसेज किया। रेखा ने ही गेट का दरवाजा जानबूझकर खुला छोड़ा था कि बदमाशों को घर के अंदर घुसने में आसानी हो।

योजनानुसार बदमाश घर के अंदर घुस भी गए, लेकिन घर में मौजूद वृद्धा बदमाशों से घबराने के बजाए विरोध करते हुए जब पूरी ताकत से चिल्लाई तो बदमाश घबरा गए और पड़ोसियों के आने के डर से वहां से भाग छूटे। वारदात को अंजाम देने वाले तीनों बदमाश कमलेश मेघवाल, लोकेश मेघवाल और प्रदीप परदेशी तीनों ही लूट, मारपीट, झगड़े के मामलों में चालानशुदा बदमाश हैं।

पुलिस टीम : वारदात का खुलासा एडि.एसपी उमेश ओझा, डीएसपी छगन पुरोहित के नेतृत्व में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण, एसआई अशोक कुमार सिंह, एएसआई सुनील विश्नोई, हेडकांस्टेबल उम्मेद राम, अखिलेश्वर, कांस्टेबल बनवारी, शंकरलाल की टीम ने किया है।

क्लिक कर यह भी पढ़ें: बदमाशों ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Lucky Jain

Recent Posts

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…

16 hours ago

7 लाख की रिश्वत लेता रेवेन्यू इंस्पेक्टर गिरफ्तार

10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…

2 days ago

बिहार में एनडीए सरकार : तेजस्वी को भी ले डूबी कांग्रेस

एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…

2 days ago

बाल दिवस स्पेशलः क्रिकेट मैच में निराश्रित बालकों ने लगाए चौके-छक्के

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…

2 days ago

IITF 2025 में हिन्दुस्तान जिंक के विश्व-स्तरीय ऑपरेशंस का वर्चुअल अनुभव कर सकेंगे विजिटर्स

जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…

2 days ago

पंचायत और निकाय चुनाव 15 अप्रैल 2026 तक करवाओ: हाईकोर्ट ने दिए आदेश

परिसीमन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा  जयपुर,एआर लाइव न्यूज। राजस्थान हाईकोर्ट…

2 days ago