जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक ले सकेगें माइन टूर अनुभव
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिन्दुस्तान जिंक 44वें इण्डिया इंटनेशनल ट्रेड फेयर 2025 में अपनी तकनीक-समृद्ध और उद्देश्य-संचालित प्रदर्शनी प्रस्तुत कर रही है। यह ट्रेड फेयर 14-27 नवंबर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान, भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। माइनिंग पवेलियन, हॉल नंबर 5, स्टॉल नंबर 34 ए में स्थित कंपनी का स्टॉल इस वर्ष के राष्ट्रीय विषय एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अनुरूप है। Hindustan Zinc Powers the Foundations of a Viksit Bharat at IITF 2025 in New Delhi
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने आईआईटीएफ के उद्घाटन के दौरान हिन्दुस्तान जिंक के इमर्सिव शोकेस और तकनीक-आधारित प्रदर्शनी का दौरा किया। उन्होंने वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से माइंस और स्मेल्टर संयंत्रों के संचालन का भी अनुभव किया और ब्रांड उत्पादों के रचनात्मक चित्रण की सराहना की और राष्ट्र के विकास में धातुओं के महत्व पर बल दिया।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि विकसित भारत बनने की भारत की यात्रा इसके महत्वपूर्ण खनिजों, विश्व स्तरीय बुनियादी ढाँचे और भविष्य के लिए तैयार औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र की ताकत पर आधारित होगी। हिंदुस्तान जिंक में हमारा ध्यान जिम्मेदार खनन, प्रौद्योगिकी.आधारित संचालन और स्थिरता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के माध्यम से इस परिवर्तन को सक्षम बनाना है।
क्लीन एनर्जी, मैन्यूफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम की रीढ़
स्टॉल में इंटरैक्टिव इंस्टॉलेशन, रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन, आरएफआईडी क्यूब आधारित इंटरैक्टिव तकनीक के साथ एक संवादात्मक इंस्टॉलेशन है जो कि इमर्सिव लर्निंग अनुभव प्रदान करेगा। जिंक, सिल्वर, लेड और अन्य महत्वपूर्ण धातुएं भारत के क्लीन एनर्जी, मैन्यूफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम की रीढ़ हैं, जो खनिज आत्मनिर्भरता में कंपनी के योगदान को रेखांकित करती हैं।
आगंतुकों को एक अद्भुत वर्चुअल रियलिटी सेटअप के माध्यम से हिन्दुस्तान जिंक के विश्व-स्तरीय ऑपरेशंस का वर्चुअल अनुभव करने का अवसर मिलेगा। यह प्रतिभागियों को रामपुरा आगुचा माइन और चंदेरिया स्मेल्टर की उन्नत खनन प्रणालियों, पर्यावरण प्रबंधन, डिजिटल नियंत्रण और सर्कुलर इकॉनोमी की प्रथाओं को देखने का मौका देगा, जिसके माध्यम से कंपनी विश्व स्तर पर सबसे सस्टेनेबल मेटल उत्पादकों में से एक है।
कंपनी मुख्य धातुओं विशेष उच्च श्रेणी का जिंक, इकोजेन, एशिया का पहला निम्न-कार्बन जिंक, 99ण्99 प्रतिशत शुद्ध चांदी, स्फालराइट, जिंक अयस्क और 3 हजार साल पुराने रिटॉर्ट, साथ ही वास्तविक अयस्क नमूनों और उनके उपयोग को प्रदर्शित कर रहा है।



