उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेदला में आज एक नए अत्याधुनिक आईसीयू ब्लॉक का पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल, डॉ कमलेश भट्ट, डॉ चेतन गोयल ने उद्घाटन किया। 16 बेड्स का यह आईसीयू ब्लॉक अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है और इसे विशेष रूप से गंभीर मरीजों के उपचार के लिए बनाया गया है। udaipur pacific medical college and hopital new ICU-block inaugrates
उद्घाटन के इस मौके पर अस्पताल के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने कहा हमारा उद्देश्य मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इस नए आईसीयू ब्लॉक के शुभारंभ से हम अपने मरीजों को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सुविधाएं देने में सक्षम होंगे। एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल ने कहा पीएमसीएच लगातार प्रौद्योगिकी और चिकित्सा सेवाओं में नवाचार करता है। इस नए आईसीयू के शुरू होने से हम और भी ज्यादा गंभीर मरीजों को ठीक से उपचार देने में सक्षम होंगे।



