उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने आज इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के तत्वाधान में और भारतीय आयर्वितान अनुसंधान परिपद के सहयोग से एक स्वास्थ्य की अवधारणा पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस पहल का विषय था एक विश्व, एक स्वास्थ्य – मानव, पशु और पर्यावरण कल्याण के लिए एकजुट। health awareness rally in GMCH Udaipur
इस रैली को जीएमसीएच डीन डॉ. संगीता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित मार्गदर्शन में और कॉलेज नोडल अधिकारी डॉ. अंशिका जैन के समन्वय में रैली सम्पन्न हुई। रैली में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सकों और मेडिकल स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। रैली गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मुख्य प्रवेश द्वार से शुरू हुई और शहर के विभिन्न हिस्सों से निकलते हुए स्टूडेंट्स ने लोगों का स्वास्थ्य जानवरों और हमारे साझा पर्यावरण के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है।



