
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर में आलोक स्कूल एक बार फिर सुर्खियों में है। पंचवटी स्थित आलोक स्कूल के टीचर पर आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ “अभद्रता और बेड टच” करने का मामला सामने आया है। छात्रा के परिजन जब शिकायत करने स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन से उन्हें संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। इस पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रा के परिजनों ने हाथीपोल थाने में मामला दर्ज करवाया है। छात्रा से अभद्रता की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी स्कूल पहुंचे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपों की पड़ताल कर रही है। udaipur alok school girl student accuses teacher for bad touch and objectionable behavior
एडि.एसपी उमेश ओझा ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने थाने में टीचर चन्द्रशेखर कुमावत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायी है। परिजनों ने टीचर पर बच्ची के साथ अभद्र भाषा में बात करने और बेड टच की कोशिश करने का आरोप आरोप लगाया है। पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। आरोपी टीचर चन्द्रशेखर कुमावत को डिटेन कर लिया गया है।
छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची पंचवटी स्थित आलोक स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा है। चार दिन पहले छात्रा घर पहुंची तो उसने बताया कि स्कूल में टीचर चन्द्रशेखर कुमावत ने उसके साथ अभद्र भाषा में बात की और गलत हरकत करने का प्रयास किया। इस पर परिजनों ने तत्काल टीचर चन्द्रशेखर कुमावत से फोन पर बात की तो वह टीचर परिजनों को संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका।
गुरूवार को परिजनों को पता चला कि उक्त टीचर स्कूल नहीं आया है। इस पर आज शुक्रवार को परिजन स्कूल प्रबंधन से शिकायत करने के लिए स्कूल पहुंचे। वहां परिजनों ने प्रबंधन को पूरी बात बतायी तो प्रबंधन स्कूल टीचर का ही पक्ष लेने लगा। प्रबंधन के सामने स्कूल टीचर से बात की तो उसने किसी भी बात को मानने से इनकार कर वहां से भागने का प्रयास किया। इस पर परिजनों ने उस स्कूल टीचर को पकड़ा और उसकी वहीं पिटाई कर दी।
परिजनों ने बताया कि जब स्कूल प्रबंधन से हमें हमारी बच्ची की सुरक्षा को लेकर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो हमने पुलिस थाने में उक्त टीचर चन्द्रशेखर कुमावत के खिलाफ शिकायत दी है। परिजनों ने कहा बच्चियां जब स्कूल परिसर में ही सुरक्षित नहीं हैं, तो वे कहां जाएंगी। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दी है, वे टीचर चन्द्रशेखर कुमावत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।
गौरतलब है कि दो महीन पहले भी फतहपुरा स्थित आलोक स्कूल में छात्रा के साथ वहीं पर कार्यरत जिम प्रशिक्षक द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी जिम प्रशिक्षक प्रदीप सिंह झाला को गिरफ्तार किया था।
क्लिक कर यह भी पढ़ें : दो महीने पहले ही फतहपुरा स्थित आलोक स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
पुलिस जांच में जुटी, शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जयपुर…
एआर लाइव न्यूज। आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर…
अफसरों की सहानुभति, अवैध निर्माण ध्वस्त करने की बजाय सीज की महरम लगा रहे उदयपुर,(एआर…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) चंडीगढ़ की टीम ने राजस्थान, एमपी, हरियाणा और पंजाब…
मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्व खुफिया निदेशालय(डीआरआई) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे…
जयपुर में गूंजा एकता का संदेश जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…
This website uses cookies.