उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 आयोजित की गई। कार्यशाला में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागी चिकित्सकों ने इंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी का मानव कैडेवर पर प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला की आयोजन सचिव गीतांजली हॉस्पिटल की ईएनटी कंसल्टेंट डॉ. अनामिका ने बताया कि वर्कशॉप में देश के विभिन्न राज्यों से आए 70 से अधिक ईएनटी चिकित्सकों ने हिस्सा लिया है। Skill-Up Rhinology Workshop 2025 concludes at gmch udaipur
कार्यशाला का शुभारम्भ गीतांजली मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संगीता गुप्ता, एमएस डॉ. हरप्रीत सिंह, एडिशनल प्रिंसीपल डॉ. मनजिंदर कौर और डॉ. वीपी गोयल ने किया। गीतांजली ग्रुप एवं WAOI के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस वर्कशॉप में प्रसिद्ध ईएनटी सर्जन मुंबई की डॉ. रेनुका ब्राडू, दिल्ली से WAOI अध्यक्ष डॉ. कल्पना नागपाल, भीलवाड़ा से डॉ. लीना जैन, लखनऊ से डॉ. इन्दू शुक्ला, हरियाणा से डॉ. आशिमा सक्सेना सहित उदयपुर से डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. आर्ची जैन एवं ईएनटी फैकल्टी मेंटर के रूप में मौजूद रहे। कार्यशाला में ईएनटी सर्जन्स को एण्डोस्कोप द्वारा नाक एवं साइनस की जटिल शल्य प्रक्रिया की तकनीक का सीधा अनुभव प्राप्त हुआ।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



