Home

मुंबई: 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला एनकाउंटर में मारा गया, पुलिस ने बच्चों को किया रेस्क्यू

मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार दोपहर 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला सिरफिरा व्यक्ति रोहित आर्या एनकाउंटर में मार दिया गया है। पुलिस ने सभी 17 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया है। बच्चे पवई स्थित एक स्टूडियो में एक वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए पहुंचे थे। बच्चों को बंधक बनाने की खबर मिलते ही पवई पुलिस ने तुरंत स्पेशल यूनिट, क्विक एक्शन फोर्स और एनएसजी कमांडो को बुलाया और बाथरूम के रास्ते बिल्डिंग में घुसकर सभी को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस की गोली लगने से रोहित आर्या मारा गया है। mumbai police encounter accused of children hostage

जानकारी के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी रोहित आर्या को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था, उसके पास से एक एयर गन और केमिकल बरामद किए गए हैं। बच्चों को बंधक बनाने के बाद आरोपी ने एक धमकी भरा वीडियो भी जारी किया था।

पुलिस उपायुक्त दत्तात्रेय नलावड़े ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट सूचना मिली थी कि महावीर क्लासिक नामक एक इमारत में एक व्यक्ति ने छोटे बच्चों को बंधक बना रखा है, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बच्चों को बंधक बनाने वाले व्यक्ति से बातचीत की। इसके बाद, पुलिस अधिकारी बाथरूम से अंदर घुसे और अंदर मौजूद एक व्यक्ति की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया।

इससे पहले प्राथमिक जांच में उसके पास से एक एयर गन और केमिकल मिले थे। इस संबंध में डीसीपी दत्तात्रेय नलावडे ने बताया कि बच्चों को एक वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था, जिसके लिए सोसाइटी हॉल बुक किया गया था। इस दौरान आरोपी ने ऑडिशन देने आए बच्चों को कथित तौर पर एयर गन से धमकाया और बंधक बना लिया

रोहित आर्य ने वीडियो जारी कर कहा, मैं आतंकवादी नहीं हूं। मेरी कुछ साधारण मांगें हैं, मैं कुछ लोगों से बात करना चाहता हूं और सवाल पूछना चाहता हूं। मैं पैसे की मांग नहीं कर रहा हूं। मैं पहली मई से अनशन कर रहा हूं, लेकिन इसे हमेशा आज-कल पर टाल दिया जाता है। अब मैंने कड़ा अनशन शुरू कर दिया है और मैं पानी भी ग्रहण नहीं कर रहा। गंभीरता समझी जाए तो अच्छा होगा, वरना, जय श्री राम, मैं अकेला नहीं हूं। कई लोगों को यह समस्या है, समाधान के लिए मुझे बातचीत की जरूरत है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित आर्या को महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर के कार्यकाल के दौरान शिक्षा विभाग के एक स्कूल का टेंडर मिला था। रोहित का कहना था कि उसे इस प्रोजेक्ट का भुगतान नहीं मिला] जिसके चलते वह आर्थिक संकट से गुजर रहा था। हालां कि इस बारे में अभी तक पुलिस या संबंधित विभाग द्वारा अधिकृत तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गयी है।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Lucky Jain

Recent Posts

उदयपुर के बैंकों में 101 करोड़ रूपयों को वारिस का इंतजार : 1 नवंबर को लगेगा शिविर

संबंधित व्यक्ति अब कर सकेगा क्लेम : 1 नवंबर को उदयपुर में लगेगा विशेष शिविर…

4 hours ago

घूमर महोत्सव 2025 : सातों संभागों में होगा महोत्सव, कामकाजी महिलाएं और गृहिणियां भी करा सकती है रजिस्ट्रेशन

12 वर्ष से अधिक कोई भी किशोरी, युवती और महिलाएं इसमें भाग ले सकती हैं…

5 hours ago

जीएमसीएच में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 संपन्न

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 आयोजित की…

5 hours ago

उदयपुर देहात भाजपा की कार्यकारिणी घोषित

जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने बनाई अपनी नई टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर…

8 hours ago

एसीबी ने होमगार्ड कंपनी कमांडर को 4 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की एसआईयू टीम ने आज गुरूवार को…

9 hours ago

विश्व लकवा दिवस: 22 लाख लोग हर साल होते हैं लकवाग्रस्त

पीएमसीएच में हुआ जागरूकता कार्यक्रम : इन्टरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी…

1 day ago