बंधक बनाकर वीडियो जारी किया तो मचा हड़कंप
मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार दोपहर 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला सिरफिरा व्यक्ति रोहित आर्या एनकाउंटर में मार दिया गया है। पुलिस ने सभी 17 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया है। बच्चे पवई स्थित एक स्टूडियो में एक वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए पहुंचे थे। बच्चों को बंधक बनाने की खबर मिलते ही पवई पुलिस ने तुरंत स्पेशल यूनिट, क्विक एक्शन फोर्स और एनएसजी कमांडो को बुलाया और बाथरूम के रास्ते बिल्डिंग में घुसकर सभी को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस की गोली लगने से रोहित आर्या मारा गया है। mumbai police encounter accused of children hostage
जानकारी के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी रोहित आर्या को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था, उसके पास से एक एयर गन और केमिकल बरामद किए गए हैं। बच्चों को बंधक बनाने के बाद आरोपी ने एक धमकी भरा वीडियो भी जारी किया था।
आरोपी से एयर गन और केमिकल जब्त
पुलिस उपायुक्त दत्तात्रेय नलावड़े ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट सूचना मिली थी कि महावीर क्लासिक नामक एक इमारत में एक व्यक्ति ने छोटे बच्चों को बंधक बना रखा है, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बच्चों को बंधक बनाने वाले व्यक्ति से बातचीत की। इसके बाद, पुलिस अधिकारी बाथरूम से अंदर घुसे और अंदर मौजूद एक व्यक्ति की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया।
इससे पहले प्राथमिक जांच में उसके पास से एक एयर गन और केमिकल मिले थे। इस संबंध में डीसीपी दत्तात्रेय नलावडे ने बताया कि बच्चों को एक वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था, जिसके लिए सोसाइटी हॉल बुक किया गया था। इस दौरान आरोपी ने ऑडिशन देने आए बच्चों को कथित तौर पर एयर गन से धमकाया और बंधक बना लिया
रोहित आर्य का बयान – मेरी कुछ साधारण मांगें हैं, मैं कुछ लोगों से बात करना चाहता हूं
रोहित आर्य ने वीडियो जारी कर कहा, मैं आतंकवादी नहीं हूं। मेरी कुछ साधारण मांगें हैं, मैं कुछ लोगों से बात करना चाहता हूं और सवाल पूछना चाहता हूं। मैं पैसे की मांग नहीं कर रहा हूं। मैं पहली मई से अनशन कर रहा हूं, लेकिन इसे हमेशा आज-कल पर टाल दिया जाता है। अब मैंने कड़ा अनशन शुरू कर दिया है और मैं पानी भी ग्रहण नहीं कर रहा। गंभीरता समझी जाए तो अच्छा होगा, वरना, जय श्री राम, मैं अकेला नहीं हूं। कई लोगों को यह समस्या है, समाधान के लिए मुझे बातचीत की जरूरत है।
खुद की समस्या पर ध्यान आकर्षित करने यह कदम उठाया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित आर्या को महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर के कार्यकाल के दौरान शिक्षा विभाग के एक स्कूल का टेंडर मिला था। रोहित का कहना था कि उसे इस प्रोजेक्ट का भुगतान नहीं मिला] जिसके चलते वह आर्थिक संकट से गुजर रहा था। हालां कि इस बारे में अभी तक पुलिस या संबंधित विभाग द्वारा अधिकृत तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गयी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



