जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की एसआईयू टीम ने आज गुरूवार को होमगार्ड पुलिस लाइन जयपुर में पदस्थ कम्पनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा को 4000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कंपनी कमांडर चन्द्रशेखर होमगार्ड से उसकी नियमित ड्यूटी लगाने की एवज में यह रिश्वत मांग रहा था। jaipur ACB arrests Home Guard company commander for taking bribe rs 4000
एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी एक होमगार्ड है, उसने एसीबी कार्यालय पर शिकायत दी थी कि आरोपी कम्पनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा उसकी रेगुलर ड्यूटी लगाने के एवज में 5000 रुपये रिश्वत मांग रहे हैं और रिश्वत नहीं देने पर उसकी ड्यूटी नहीं लगाकर परेशान किया जाता है। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया, रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर आज सुबह एसीबी टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी कंपनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा को चार हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



