पीएमसीएच में हुआ जागरूकता कार्यक्रम : इन्टरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल पीएमसीएच के पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरों साइन्सेस में आज विश्व लकवा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पीसीएनएस के डायरेक्टर इन्टरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने लकवा (स्ट्रोक) से बचाव और इसके उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि लकवा एक गंभीर चिकित्सा स्थिति है, जिसमें तुरन्त उपचार न सिर्फ मरीज की जान बचा सकता है, बल्कि मरीज को किसी प्रकार की अपंगता से भी बचाया जा सकता है। world stroke day awareness program in pmch udaipur : 2.2 million people suffer from brain stroke and paralysis every year in india
डॉ. वाजपेयी ने कहा कि देश भर में लगभग बाइस लाख लोगों को हर साल लकवा (पैरालिसिस) होता है और जिसमें से तकरीबन सात लाख लोगों को बड़ी धमनियों में रुकावट की वजह से होता है, चौबीस घंटे के अंदर अगर मैकेनिकल थ्रोम्बोक्टामी प्रोसीजर के द्वारा इन धमनियों की रूकावट को खोल दिया जाए तो पैरालिसिस से बचा जा सकता है। लेकिन इस प्रक्रिया का लाभ मुश्किल से हजार से पंद्रह सौ लोगों को हमारे देश में मिल पाता है।
शुरूआती लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी
डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने कहा कि स्ट्रोक के शुरुआती लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है। अगर समय रहते इलाज किया जाए तो बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकती है। उच्च रक्तचाप, डायबिटीज और धूम्रपान जैसी जीवनशैली से जुड़ी समस्याएं स्ट्रोक का कारण बन सकती हैं। इसलिए इन समस्याओं को नियंत्रित करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना जरूरी है। स्ट्रोक के मरीजों के लिए समय पर इलाज के साथ-साथ सही फिजियोथेरेपी और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान भी बेहद महत्वपूर्ण होता है। कार्यक्रम में पीएमसीएच के फिजियोफैरेपी कॉलेज डीन डॉ. जफर सहित अन्य चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल स्टूडेंट्स और मरीजों के परिजनों ने हिस्सा लिया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



