
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बेमौसम की बारिश, धूप नहीं निकलने और सर्द हवाओं ने उदयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर में दिन का तापमान औसत से 12 डिग्री नीचे आ चुका है। बेमौसम बारिश के इस दौर में उदयपुर में पांच दिनों में ही दिन का तापमान 11.5 डिग्री कम हो गया। इससे कई लोगों ने अभी से गर्म पकड़े पहनना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी रात के तापमान में ज्यादा कमी नहीं आयी है। मेवाड़ सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बेमौसम की बारिश का दौर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में चित्तौड़ जिले के डूंगला में सर्वाधिक 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। चक्रवाती तूफान मोंथा भी देश के कई भागों में असर दिखा रहा है। Udaipur Maximum temperature dropped
उदयपुर में आज बुधवार को भी सुबह से सूर्य के दर्शन नहीं हुए। शहर के आसपास की सभी पहाड़ियां आज सुबह से धुंध ही आगोश में है। बारिश के प्रभाव से दक्षिणी व पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में 5 से 12 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। सर्वाधिक असर जिन जिलों में दिख रहा है उनमें उदयपुर में अधिकतम तापमान औसत से 12 डिग्री, अजमेर 11.9 डिग्री, भीलवाड़ा 13.7 डिग्री, चित्तौड़ 12.7 डिग्री, जयपुर 10.6 डिग्री, कोटा 12.4 डिग्री नीचे आ गया है। Udaipur Maximum temperature dropped
पिछले 24 घंटों में उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व दक्षिणी-पूर्वी भागों में हल्की मध्यम बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक 70 मिलीमीटर बारिश चित्तौड़ जिले के डूंगला में दर्ज की गई है। निम्बाहेड़ा 70, बेगूं 60, भदेसर 60, चित्तौड़ 30, सिरोही में माउंट आबू 40 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश के कई स्थानों पर भी हल्की बारिश का दौर चला।
राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां 29-30 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है। उदयपुर, कोटा संभाग व आसपास के जिलों में बादल छाए रहने व हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने की संभावना है। हालांकि भारी बारिश की गतिविधियों में आज से ही कमी होने की प्रबल संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश पर चक्रवाती तूफान “मोंथा”पिछले छह घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है। यह एक गहरे दबाव के क्षेत्र में कमजोर हो गया और आज 29 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के तेलंगाना पर, भद्राचलम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व, खम्मम (तेलंगाना) से 110 किमी पूर्व, मलकानगिरी(ओडिशा) से 130 किमी दक्षिण -दक्षिण पश्चिम और जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से 220 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में केंद्रित था।
आज बुधवार दोपहर बाद चक्रवाती तूफान मोंथा के आंध्र प्रदेश और आसपास के तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ में उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और एक दबाव के क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। इधर पूर्व-मध्य अरब सागर पर बना दबाव पिछले 3 घंटों के दौरान लगभग स्थिर रहा। अगले 36 घंटों के दौरान इसके पूर्व-मध्य अरब सागर में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
पीएमसीएच में हुआ जागरूकता कार्यक्रम : इन्टरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी…
जोधपुर,(एआर लाइव न्यूज)। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में आजीवन करावास की सजा भुगत…
एआर लाइव न्यूज। दिल्ली में आयोजित समारोह में सुप्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अर्थ डायग्नोस्टिक्स…
फेफड़ों के रोगियों के लिए उपचार की नई उम्मीद उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज…
एआर लाइव न्यूज। इंडियन एसोसिएशन ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के वार्षिक सम्मेलन NATCON IASO 2025 में…
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज 8वें…
This website uses cookies.