जोधपुर,(एआर लाइव न्यूज)। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में आजीवन करावास की सजा भुगत रहे आसाराम को राजस्थान हाइकोर्ट ने छह माह की अंतरिम जमानत दी है। इस बार जमानत में आसाराम की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए जमानत अवधि में उसके साथ तीन पुलिसकर्मियों को रखने की शर्त हटाई गई है, ऐसे में आसाराम के साथ अब जमानत के दौरान पुलिसकर्मी साथ नहीं रहेंगे। Asaram gets interim bail : admitted in private hospital
आसाराम के अधिवक्ता ने बताया कि न्यायाधीश एसपी शर्मा और संगीता शर्मा की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए 6 माह की अंतिम जमानत दी है। उन्होंने बताया कि खंडपीठ ने 7 जनवरी के सुप्रीम कोर्ट के जमानत के आदेश में वर्णित शर्तों में बदलाव किया है, जिसके तहत इसके तहत 3 पुलिसकर्मी साथ रहने की शर्त हटा दी है। अन्य शर्तें यथावत हैं, वर्तमान में आसाराम जेल में है, लेकिन स्वास्थ्य सही नहीं होने से निजी आयुर्वेद अस्पताल में भर्ती है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



