चक्रवाती तूफान ”मोंथा” का देश के कई भागों में दिख सकता असर
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बेमौसम बारिश का मेवाड़ सहित प्रदेश में कई जगह असर नजर आ रहा है। पानी की संभावित आवक को देखते हुए उदयसागर के दोनों गेट आज सोमवार को आधा-आधा फीट खोल दिए है। जरूरत पड़ने पर गेट और ज्यादा खोले जा सकते है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक 69 मिलीमीटर बारिश कोटा जिले के खातोली में दर्ज हुई। उदयपुर शहर में 1 मिलीमीटर बारिश हुई। इधर दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब आज तीव्र होकर चक्रवाती तूफान “Montha” बन गया है। इसके आगामी 24 घंटे में और तीव्र होकर आंध्रप्रदेश तट की ओर तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है। udaipur unseasonal rain: UdaiSagar gate open
उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में बीती रात शुरू हुआ हल्की से मध्यम बारिश का दौर रूक रूक कर आज सोमवार को भी जारी है। पिछले 24 घंटों में में उदयपुर शहर में 1 मिलीमीटर, बड़गांव 7, गोगुंदा 2, मावली 12,खेरवाड़ा 2, कुराबड़ 19, घासा 17, डबोक में 30 मिलीमीटर बारिश हुई। खातोली कोटा में 69 मिलीमीटर, पीपल्दा 40, सांगोद 30, लाडपूरा 20, कपासन चित्तौड़ 30, भोपालसागर 30, राशमी 20, गंगरार 30, बारां 20, किशनगंज 20, अंता 20, मंगरोल 20, अटरू 20, सहाड़ा भीलवाड़ा 10, राजसमंद 10, नाथद्धारा में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।

चक्रवाती तूफान मोंथा
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब आज तीव्र होकर चक्रवाती तूफान मोंथा बन गया है। इसके आगामी 24 घंटे में और तीव्र होकर आंध्रप्रदेश तट की मोंथा ओर तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है। एक और अवदाब मध्य-पूर्वी अरब सागर में अवस्थित है व एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय हो चुका है। उपरोक्त के प्रभाव से दक्षिणी व पूर्वी भागों सर्वाधिक असर 27-28 अक्टूबर को होने की संभावना है।
पूर्वानुमान अनुसार 27-28 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। कोटा व उदयपुर संभाग व आसपास के जिलों में 27 अक्टूबर को कहीं – कहीं भारी व अतिभारी बारिश व 28 अक्टूबर को भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 29 अक्टूबर से कमी होने की संभावना है। हालांकि, दक्षिणी व पूर्वी भागों में हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां 29-30 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है। राज्य के दक्षिणी भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां नवंबर के प्रथम सप्ताह में भी जारी रहने की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



