एनीकट के किनारे खेल रहे थे, एक-दूसरे को बचाने में चारों डूब गए
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र के बाठेड़ा की सराय में शनिवार शाम सगे भाई-बहन सहित चार बच्चों की एनीकट में डूबने से मौत हो गयी। बच्चे बकरियां चराने निकले थे और एनीकट के किनारे कम गहरे पानी में खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक तीन बच्चियां पानी में उतरीं और गहरे पानी में डूब गयीं। बच्चों के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची। जब तक चारों बच्चों को एनीकट से निकाला जा सका, उनकी मौत हो चुकी थी। Udaipur: Four children died after drown in anicut in dabok udaipur
डबोक थानेदार बाबूलाल ने बताया कि हादसे में बाठेड़ा की सराय निवासी सगे भाई-बहन 6 वर्षीय मनोहर, 8 वर्षीय कोमल पुत्री राजू सहित 16 वर्षीय सुमन पुत्री केसू और 10 वर्षीय पायल पुत्री राजू की मौत हुई है। बच्चे बकरियां चराने घर से निकले थे और एनीकट के किनारे कम गहरे पानी में खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूब गया, जिसे बचाने के लिए दूसरी बच्ची पानी में उतरी और एक के बाद एक चारों बच्चे एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में पानी में डूब गए। बच्चों की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम छा गया है।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



