
कुरनूल,(एआर लाइव न्यूज)। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आज शुक्रवार तड़के हुए बाइक और स्लीपर कोच बस में टक्कर से हुए हादसे में बस में लगी आग में 19 यात्री जिंदा जल गए, वहीं कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के समय बस में 43 यात्री मौजूद थे। बस के ड्राइवर-क्लीनर का भी कुछ पता नहीं चल सका है। कुछ शव तो जलकर कंकाल बन गए हैं, जिनकी डीएनए टेस्ट के जरिए ही पहचान की जा सकेगी। Andhra Pradesh: kurnool Bus fire, 19 passengers burnt alive
पुलिस ने बताया कि यह हादसा कुरनूल के उपनगर चिन्नाटेकुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हुआ है, प्राइवेट ट्रैवल्स की बस हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही थी। बस में सवार 41 यात्री और ड्राइवर-कंडक्टर कुल 43 लोग सवार थे। स्लीपर कोच में ज्यादातर यात्री सो रहे थे। चिन्नाटेकुर में हाईवे पर रात करीब तीन से सवा तीन बजे अचानक बस की एक बाइक से टक्कर हुई। बाइक बस के नीचे फंस गयी और उसमें आग लग गयी। बाइक से बस में आग लगी। आग लगते ही बस में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग ने कुछ ही पलों में पूरी बस को चपेट में ले लिया।
सो रहे यात्री जब तक कुछ समझ पाते आग बस में फैल चुकी थी। यात्री बचने के लिए गेट की तरफ भागे लेकिन आग लगने से गेट जाम हो गया। गेट तोड़कर बाहर निकलने के प्रयास में कुछ यात्री गंभीर रूप से झुलस गए और गंभीर झुलसी हालत में बाहर निकले, वहीं कुछ यात्री आग की लपटों के बीच बस में ही फंस गए और जिंदा जल गए।
सूचना पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव दल ने रेस्क्यू शुरू किया। झुलसे हुए लोगों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। आग पर जब तक काबू पाया जा सका, पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी। बस के अंदर लोगों के बुरी तरह जले हुए शव बरामद हुए हैं। एक यात्री का तो बस में सिर्फ कंकाल ही मिला है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.