
उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। दीपावली पर आतिशबाजी के लिए खरीदी गई कार्बाइड पाइप गन (देशी पटाखा गन) कई लोगों के लिए भारी पड़ गई। मध्यप्रदेश में ही 200 से अधिक लोगों की आंखें झुलस चुकी है। सबसे ज्यादा शिकार मासूम बच्चे हुए हैं। मध्यप्रदेश के अलावा भी देश के कुछ अन्य राज्यों में भी दीपावली पर ऐसी कार्बाइड गन खुलेआम बिकने की जानकारी सामने आयी है। इस प्रकार की गन के इस्तेमाल से लोगों के घायल होने की जानकारी धीरे-धीरे अब सामने आ रही है। इस गन को चलाने वाले सैकड़ों लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान आंखों को पहुंचा है। alert : firecracker carbide gun causes 100s eye injuries, madhya pradesh government banned hazardous carbide gun
घायल लोगों का मध्यप्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, इनमें कुछ गंभीर घायल भी है। इन लोगों के इलाज में जुटे डॉक्टर्स के अनुसार कार्बाइड पाइप गन को चलाते समय हुए विस्फोट से कई लोगों की आंखों की काली पुतली को गंभीर नुकसान हुआ है। कुछ लोग गंभीर घायल भी हुए है जिनकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी बना हुआ है।
अकेले मध्यप्रदेश में ही सैकड़ों लोगों के घायल होने के मामले सामने आने पर वहां की राज्य सरकार हरकत में आयी है और अब प्रदेश में कार्बाइड पाइप गन बनाने, उसको बेचने और इसको चलाने पर प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। प्रदेश में किसी भी आयोजन,समारोहों में कार्बाड पाइप गन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सख्ती के बाद अब मध्यप्रदेश में पुलिस ने कई जगह दबिश देकर कार्बाइड गन जब्त की हैं। पुलिस कार्बाइड गन की सप्लाई चैन की भी जांच कर रही है कि इस प्रकार की जुगाड़ की गन बाजार में बिक्री के लिए आई कहां से और बेचने वाले कौन थे।
कार्बाइड पाइप गन जो बाजारों में बेची गई वह पीवीसी पाइप से बनी हुई है। जानकारों के अनुसार कार्बाइड गन में कैल्शियम कार्बाइड, माचिस की तीलियों और बारूद का मिश्रण होता है। कैल्शियम कार्बाइड में पानी मिलाने से एसिटिलीन गैस बनती है, जिसके जलने से शक्तिशाली विस्फोट होते हैं जिससे तीव्र गर्मी और हानिकारक गैसें निकलती है।
गन के रूप में पीवीसी पाइप के अंदर कार्बाइड रहता है, जो पानी के संपर्क में आकर गैस बनाता है, और नीचे से लाइटर या माचिस जलाने पर यह गैस उच्च दबाव से रिलीज़ होती है। लोग जब इस गन को चलाते है, इसी दौरान विस्फोट होने से लोगों की आंखों को ज्यादा नुकसान पहुंचने के मामले सामने आए है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.