
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। दो दिन बाद होने वाली दुनिया की सबसे गहरी मैराथन World’s Deepest Marathon के लिए उत्साह चरम पर है। यह मैराथन स्वीडन में बोलिडेन की गारपेनबर्ग जिंक खदान में समुद्र तल से 1120 मीटर नीचे हो रही है, जो दुनिया की सबसे आधुनिक खदानों में से एक है। इस रोमांच की झलक देने के लिए एक 30 सेकंड का टीजर फिल्म भी जारी किया गया है। World Deepest Marathon Hindustan Zinc partners with BecomingX
25 अक्टूबर को 18 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 60 धावक जिनमें सीईओ, खनन उद्योग के प्रतिनिधि, चैरिटी कार्यकर्ता और शौकिया धावक मिलकर अपनी शारीरिक और मानसिक सीमाओं को आगे बढ़ाएंगे। इनमें से कई लोग अपनी पहली मैराथन दौड़ेंगे। वे एक ऐसे वातावरण में यह चुनौती पूरी करेंगे जिसका अनुभव कुछ ही लोग कर पाते हैं। सभी का एकजुट होकर चुनौती की भावना और सकारात्मक प्रभाव डालने की प्रेरणा से 1 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) चैरिटी के लिए जुटाने का लक्ष्य है।
वैश्विक स्तर पर शीर्ष पांच चांदी उत्पादकों में से एक हिंदुस्तान जिंक विश्व की सबसे गहरी मैराथन के लिए आधिकारिक पार्टनर है। इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान जिंक का प्रतिनिधित्व सीईओ अरुण मिश्रा एवं सीओओ किशोर एस करेंगे, जो इस रिकॉर्ड तोड़ चुनौती में अन्य उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और साहसी लोगों के साथ शामिल होंगे।
हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने इस सहयोग के लिए अपना उत्साह साझा करते हुए कहा कि हिंदुस्तान जिंक में हमारा मानना है कि सच्ची ताकत सीमाओं को चुनौती देने में निहित है, चाहे वह मानव क्षमता हो, सुरक्षा में उत्कृष्टता हो या तकनीकी नवाचार हो। दुनिया की सबसे गहरी मैराथन दृढ़ता और प्रगति की उस भावना का प्रतिनिधित्व करती है जो आधुनिक खनन को परिभाषित करती है। हमें इस असाधारण पहल का समर्थन करने पर गर्व है जो हमारे उद्योग को आकार देने वाले परिवर्तन और सुरक्षा मानकों को भी रेखांकित करती है। मैं व्यक्तिगत रूप से इस उल्लेखनीय दौड़ में अपने वैश्विक सहकर्मियों के साथ शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। यह एकता, मजबूती और खनन के भविष्य को फिर से परिभाषित करने की साझा प्रतिबद्धता का एक शक्तिशाली प्रतीक है।
इस आयोजन से कंपनी का जुड़ाव खेल, फिटनेस और सामुदायिक कल्याण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसी वर्ष, हिंदुस्तान जिंक ने सफलतापूर्वक वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का दूसरा संस्करण उदयपुर में आयोजित किया था। एआईएफएफ से 3 स्टार मान्यता प्राप्त जिंक फुटबॉल अकादमी भारत की पहली आवासीय तकनीक-संचालित गर्ल्स अकादमी, जिंक फुटबॉल गर्ल्स अकादमी एवं एआईएफएफ जिंक ब्लू क्यूब्स लीग जैसी पहलों के माध्यम से कंपनी जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रही है।
बिकमिंग के सीईओ पॉल गर्नी ने कहा कि World’s Deepest Marathon से कहीं अधिक है। यह दर्शाती है कि जब हम सामान्य से आगे बढ़ने की हिम्मत करते हैं तो इंसान क्या करने में सक्षम होते हैं। एक ऐसे अनोखे वातावरण में दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास साहस और मजबूती की भावना को दर्शाता है।
आईसीएमएम के सीईओ रोहितेश धवन ने कहा एक कार्यरत भूमिगत खदान में पूरी मैराथन दौड़ पाना यह दिखाता है कि स्वास्थ्य, सुरक्षा और तकनीकी नवाचार के मामले में उद्योग कितनी आगे आ गया है। मैं इतिहास बनाने और दुनिया भर में लोगों और जानवरों की मदद करने वाली शानदार चैरिटी का समर्थन करने के लिए अपने साथी धावकों के साथ दौड़ने के लिए तैयार हूं।
एनीकट के किनारे खेल रहे थे, एक-दूसरे को बचाने में चारों डूब गए उदयपुर,(एआर लाइव…
हिंदुस्तान जिंक ने सीएसआर पहल सखी के जरिए राजस्थान और उत्तराखंड में 2167 स्वयं सहायता…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मौसम विभाग ने आगामी 27 से 29 अक्टूबर के दौरान राजस्थान के…
चित्तौड़गढ़,एआर लाइव न्यूज। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में स्थित भारी पानी संयंत्र में आज शनिवार…
क्या उदयपुर शहर से नजदीक गोगुंदा, सायरा, नाई, झाड़ोल जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस…
जुगाड़ की यह गन दीपावली पर कई जगह बिकी उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। दीपावली पर आतिशबाजी…
This website uses cookies.