
उदयपुर/गोगुंदा,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र बरवाड़ा हाईवे 162-ई पर सादड़ा में गुरुवार सुबह सड़क हादसे हुई बाइक सवार युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया तो पहाड़ पर चढ़े ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें पुलिस एएसआई सहित 12-15 जवान घायल हुए है। सूचना पर पुलिस अधिकारी, गोगुंदा, सायरा सहित अन्य थानों का भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की। कुछ उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। Udaipur: Stones pelted on police, 12 police personnel injured, police fired in response, atmosphere tense after man died in road accident
एडि.एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि गुरूवार सुबह हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार अंबालाल गमेती की मौत हो गयी थी। अक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया था। सायरा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की समझाइश करने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हादसे में कुछ जवानों के चोटें आयी हैं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और ग्रामीणों को शांत किया। अब माहौल पूरी तरह शांत है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। हाईवे भी सुचारू रूप से संचालित है।
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने अचानक पहाड़ियों से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान सायरा थाने के एएसआई भंवर सिंह, गोगुंदा थाने के कांस्टेबल राकेश मीणा व महिला कांस्टेबल भावना डांर्गी पत्थर लगने से घायल हुए हैं, वहीं 12 से 15 जवानों के चोटें आयी हैं। घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद कई पुलिस वाहनों के शीशे भी टूट गए हैं।
ग्रामीणों ने शव हाईवे पर रखकर हाईवे जाम कर दिया था। इसके बाद हाईवे पर हुए इस पथराव और उपद्रव के चलते दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जिससे कुंभलगढ़ और हल्दीघाटी की ओर जाने वाले पर्यटकों के वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। वाहन करीब 7 घंटे जाम में फंसे रहे। हालांकि देर शाम जाम खुला और हाईवे पर यातायात सुचारू हो सका। मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है।
गौरतलब है कि आज गुरुवार सुबह बरवाड़ा हाईवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक कठार निवासी अंबालाल गमेती की मौके पर ही मौत हो गयी थी। पुलिस ने नाकेबंदी कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन ग्रामीण मुआवजे पर अड़े रहे और उन्होंने शव मौके पर रख हाईवे जाम कर दिया था। जिसके बाद माहौल तनावग्रस्त हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद शव मौके से हटाकर मोरचरी रखवाया गया, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को भी हिरासत में लिया है। रात को एसडीएस मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। हाईवे पर यातायात सुचारू किया गया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.