चोर गिरोह का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार : 10 बाइक और सोलर पैनल बरामद
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बचत के लिए जैसे-जैसे सोलर सिस्टम लगाने को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और लोग घरों, खेतों में सोलर पैनल लगा रहे हैं, चोर गिरोह ने भी इन सोलर पैनल पर नजर गड़ानी शुरू कर दी है। वाहन चोर बाइक के साथ सोलर पैनल भी चोरी कर रहे हैं। उदयपुर जिले की फतहनगर पुलिस ने ऐसे ही एक चोर गिरोह का खुलासा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी किए गए सोलर पैनल सहित 10 बाइक भी बरामद की हैं। udaipur fatehnagar police caught vehicle and solar panel theft gang two accused arrest

गांवों में घूमकर खेतों की रैकी करते
फतहनगर थानाधिकारी चन्द्रशेखर किलानिया ने बताया कि चोर गिरोह के फतहनगर खेमपुर निवासी बाबू लाल पुत्र ओंकार डांगी और प्रकाश पुत्र रूपलाल डांगी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गयीं 10 बाइक, 11 सोलर प्लेट, सोलर पैनल कंट्रोलर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों ने भानसोल गढवाडा, जावड, पलाना, गादोली रोड, भवागनपुरा से भैसें चोरी करना भी कबूला है।

आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों से बाइक और भैसें चोरी कर दूसरे क्षेत्रों में सस्ते में बेच देते थे। कुछ समय पहले इन्हें सोलर पैनल बेचने पर अच्छी रकम मिलने का पता चला तो इन्होंने सोलर पैनल चोरी करना शुरू कर दिया। गिरोह के बदमाश सोलर प्लेट्स, कंट्रोलर सहित संबंधित उपकरण सभी चोरी करते थे, ताकि बेचने पर अच्छे दाम ले सकें। गांवों में घूमकर खेतों में लगे सोलर पैनल की रैकी कर चोरी को अंजाम दे रहे थे। गिरोह के खुलासे में हेडकांस्टेबल जगन प्रसाद की विशेष भूमिका रही है।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें




