Home

मानसून 2025 में SDRF ने बचाया 1237 नागरिकों का जीवन : चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू में भी हार नहीं मानी

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मानसून 2025 के दौरान एसडीआरएफ राजस्थान यानी राज्य आपदा प्रतिसाद बल राजस्थान की टीमों ने आपदा प्रबंधन में बेहतरीन भूमिका निभाते हुए प्रदेश भर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 1237 नागरिकों की जान बचाई। यह अपने आप में सफल आपदा प्रबंधन का उदाहरण है। SDRF Rajasthan rescue operations monsoon 2025

एसडीआरएफ राजस्थान से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मानसूत्र सत्र 2025 के दौरान राजस्थान में 32 जिलों में एसडीआरएफ की 57 रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया था। उपलब्ध संसाधनों के सहयोग से एसडीआरएफ के जवानों ने बेहतर परिणाम देते हुए राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर कुल 331 रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए। इस दौरान 1237 लोगों की जान बचाई जा सकी, पानी से 256 शव भी बरामद किए।

एडीजीपी डॉ.हवासिंह घूमरिया व कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में एसडीआरएफ टीमों ने कई जगह पानी के बीच फंसे मवेशियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला। बीमार ग्रामीणो को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया।

श्रीगंगानगर में तैनात एसडीआरएफ टीम जी कंपनी बीकानेर की रेस्क्यू टीम ने अनूपगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में घग्घर नदी के उफान में फंसे 6 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। रेस्क्यू टीम ने पुलिस थाना बाखासर जिला बाडमेर के अन्तर्गत दासोरिया और भंडारिया गांवों के समीप लूणी नदी (कच्छ का रण) के टापू पर फंसे 9 ग्रामीणों को रात के अन्धेरे में जीवित बचाया।

जिला ब्यावर के लूणी नदी में कई घण्टों से झाड़ियों को पकडे हुए जीवन के लिए संघर्षरत रामदेव माली (उम्र 50 वर्ष) को रात के अन्धेरे में जीवित बचाया। रेस्क्यू टीम ने पुलिस थाना सावर जिला अजमेर के अन्तर्गत गोरधा बांध के ओवरफ्लो पानी के कारण टापू बने गोरधा गांव में फंसे 15 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

पुलिस थाना कोतवाली सिरोही के अन्तर्गत भारी बरसात के कारण मातर माता मन्दिर में फंसे कुल 290 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। रेस्क्यू टीम ने पुलिस थाना लाम्बा हरिसिंह जिला टोंक के अन्तर्गत सहोदरा नदी के टापू पर फंसे 7 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। पुलिस थाना रोहट जिला पाली के अन्तर्गत सांवतला रपट से रेडियो नदी में बहे तीन युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

जिला बून्दी के अन्तर्गत घोडा पछाड नदी उफान पर होने से सप्तीजा गांव के समीप टापू पर फंसी बुजुर्ग महिला को रात्रि में रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। झालावाड़ में तैनात टीम ने पुलिस थाना मंडावर क्षेत्र में आहू नदी उफान पर आने से टापू बने गागरोण गांव में फंसे 11 परीक्षार्थियों को समय पर आहू नदी पार करवाकर परीक्षा स्थल पहुँचाया।

रेस्क्यू टीम ने पुलिस थाना चण्डावल जिला पाली के अन्तर्गत सांडिया गांव के समीप गुडियां नदी के उफान में बीचों-बीच  6 घण्टों से फंसे 65 वर्षीय बुजुर्ग को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। रेस्क्यू टीम ने पुलिस थाना दूदू जयपुर ग्रामीण के अन्तर्गत भारी बरसात से छापरवाडा बांध के ओवर फ्लो पानी के कारण टापू बने सेवा गांव के मकान में फंसे एक ही परिवार के 4 ग्रामीणों और 2 मवेशियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। पुलिस थाना सावर जिला अजमेर के अन्तर्गत किशनपुरा गांव के समीप खारी नदी के टापू पर फंसे चरवाहे और 4 मवेशियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

सिरोही के अंतर्गत ग्राम काछोली के समीप सागवाड़ा नदी के टापू पर फंसे 5 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू टीमों ने पुलिस थाना सायला जिला जालोर के अन्तर्गत ग्राम आसाणा के समीप सूकडी नदी में बहे 6 युवकों के शवों को बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किये। थाना कोतवाली जिला नागौर के अन्तर्गत भारी बरसात से भार्गव मौहल्ले में हुए जलभराव के कारण फंसे एक ही परिवार के 5 नागरिकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। थांवला जिला नागौर के अन्तर्गत कोड गांव के 150 फीट गहरे कुएं में डूबे 08 वर्षीय बालक  के शव को बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

मलारना डूंगर जिला सवाईमाधोपुर के अन्तर्गत बनास नदी उफान पर होने से टापू बने कीरों की ढाणी गांव में फंसे 20 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। रेस्क्यू टीम ने पुलिस थाना देईखेडा व रायथल जिला बून्दी के अन्तर्गत मेज नदी उफान पर होने से टापू बने खेडीमान पचिपला बडा धुंधली गुढा गांवों से कुल 30 ग्रामीणों को रेस्क्यू किया। थाना सूरवाल जिला सवाईमाधोपुर के अन्तर्गत बांध के ओवर फ्लो पानी के कारण टापू बने धनौली गांव में फंसे 17 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

रायथल जिला बून्दी के अन्तर्गत मेज नदी उफान पर होने से टापू बने रिहाना बाडी गांव में फंसे कुल 103 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। रेस्क्यू टीमों ने पुलिस थाना उनियारा अलीगढ जिला टोंक के अन्तर्गत भारी बरसात से टापू बने उनियारा कस्बे डाबला मोर झालो की ढाणी सहादत नगर व खुंडिया गांवों में फंसे कुल 46 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

बनैठा रुटोंक के अन्तर्गत बनास नदी उफान पर होने से सुरेली गांव के समीप टापू पर फंसे 3 ग्रामीणों और 9 मवेशियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। रेस्क्यू टीम ने पुलिस थाना गेंडोली जिला बून्दी के अन्तर्गत मेज नदी उफान पर होने से टापू बने झालाजी का बराना गांव में फंसे कुल 31 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। मलारना डूंगर जिला सवाईमाधोपुर के अन्तर्गत निगोह नदी उफान पर होने से भाडौती गांव के मकान में फंसे एक ही परिवार के 10 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। पुलिस थाना कापरेन जिला रुबून्दी के अन्तर्गत कापरेन कस्बे में जलभराव के कारण फंसे कुल 20 ग्रामीणों (7 पुरूष, 10 महिलाए व 3 बच्चों) को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज  के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Devendra Sharma

Recent Posts

इंदिरा IVF के अजय मुर्डिया को ठगा, 30 करोड़ की धोखाधड़ी, बॉलीवुड के विक्रम भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज

न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…

16 hours ago

सऊदी अरब के मदीना में सड़क हादसाः 45 भारतीयों की मौत

भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…

17 hours ago

लॉ स्टूडेंट ने अवैध पिस्टल से मारी थी दोस्त को गोली: मौत की “साजिश या गलती” पुलिस कर रही पड़ताल

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…

18 hours ago

राजस्थान से साइबर गुलाम बनाकर म्यांमार भेजे जा रहे युवक: राजस्थान से जुड़े अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी के तार

भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…

1 day ago

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…

3 days ago

नौकरानी निकली लूट की मास्टर माइंड: घर में घुसकर वृद्धा से लूट के प्रयास का मामला

नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…

3 days ago