एआर लाइव न्यूज। हिन्दुस्तान जिंक ने ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के सहयोग से उत्तराखंड के खतीमा में ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर और किच्छा ब्लॉक के 25 गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सीएसआर के तहत मोबाइल हेल्थ वैन की शुरूआत की। मोबाइल हेल्थ वैन को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। hindustan zinc starts health van in 25 villages Uttarakhand CM Dhami flag off health van
सीएम धामी ने स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में हिन्दुस्तान जिंक की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। लोगों से आग्रह है कि वे इस सुविधा का पूरा लाभ उठाएं।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक पंतनगर की एसबीयू हेड अनामिका झा और ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट के उप निदेशक मुरारी चंद्रा ने माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत कर इस पहल के बारे में जानकारी दी। इन मोबाइल यूनिट्स में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, काउंसलर, ड्राइवर और समन्वयक होंगे, जो ग्रामीण समुदायों को परामर्श और उपचार की सेवाएं देंगे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।



