उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में मार्बल व्यवसायी ने अपनी ही फैक्ट्री में सुसाइड कर लिया। मार्बल व्यवसायी ब्याज माफिया से प्रताड़ित थे और तीन पेज के सुसाइड नोट में वे इन आरोपियों के नाम के साथ पूरी व्यथा लिखकर गए हैं। मार्बल व्यवसायी रवि भट्ट ने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा कि इन लोगों से पैसे उधार लेकर बड़ी भूल कर दी, इनको मूल से भी ज्यादा ब्याज दे दिया, अभी भी नोचते रहते हैं। Udaipur: Marble businessman commits suicide harassed by interest mafia
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। मोरचरी में इकट्ठे हुए समाज के लोगों और परिजनों ने कहा जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती, हम शव नहीं लेंगे।
थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि भूपालपुरा निवासी रवि भट्ट ने उनकी सुखेर स्थित फैक्ट्री में सुसाइड किया है। रवि भट्ट एक सुसाइड नोट भी छोड़कर गए हैं, जिसमें उन्होंने अमरजीत सिंह कंडा, अमन कंडा, जतिन कंडा, सनत सिकलीकर और टीटू सरदार के द्वारा ब्याज को लेकर प्रताड़ित करने की बात लिखी है। परिजनों द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर इन पांचों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी। दो आरोपी हिरासत में हैं।
मार्बल व्यवसायी रवि भट्ट की बेटी नीति ने बताया कि उनके पिता ने कुछ साल पहले व्यवसाय के लिए मार्केट से कुछ कर्ज लिया था। पिता की सुखेर क्षेत्र में मार्बल व्यवसाय की फैक्ट्री है। ब्याज माफिया उनसे 8 से 18 प्रतिशत तक ब्याज वसूल रहे थे। पिता मूल राशि से ज्यादा ब्याज चुका चुके थे, वे करीब 80 लाख से 1 करोड़ रूपए इन ब्याज माफिया को दे चुके थे। इसके बावजूद ये आरोपी दिन-रात फैक्ट्री पर गुंडे भेजकर उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे।
सोमवार सुबह और शाम को भी आरोपियों ने पिता रवि भट्ट को फैक्ट्री पर आकर रूपयों के लिए धमकाया। जिससे परेशान होकर उन्होंने सुसाइड किया है। परिजनों ने मांग की कि पुलिस इन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करे, इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो और इन लोगों के कब्जे में जो हमारे डॉक्यूमेंट्स और ब्लैंक चेक हैं, वे वापस दिलाए जाएं। ताकि ये लोग भविष्य में हमें परेशान न करें।
रवि भट्ट ने तीन पेज के सुसाइड नोट में उनकी पूरी व्यथा लिखी। उन्होंने लिखा कि स्थितियां बहुत ही विकट हो चुकी है। अब मुझसे मैनेज नहीं हो रहा। पिछले 5 सालों से कर्ज में डूबता ही गया। अमरजीत सिंह कंडा, अमन कंडा, जतिन कंडा, सनत सिकलीकर और टीटू सरदार को मूल से भी ज्यादा ब्याज दे दिया। अभी भी नोचते हैं। ये ही सबसे ज्यादा मेरे कदम के जिम्मेदार हैं। इनकी ब्याज दर 7ण्50 से 18 प्रतिशत तक है और देरी होने पर पेनल्टी की रेट तो अनाप-शनाप है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हादसा जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास लगी : बस में 50 से अधिक…
उदयपुर में दो दिवसीय नेशनल टूरिज्म कॉन्फ्रेंस का हुआ शुभारंभ उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। केंद्रीय संस्कृति…
दो महिला बचाव दलों सहित दस टीमों ने अंडरग्राउण्ड रेस्क्यू सिमुलेशन में लिया भाग उदयपुर,(एआर…
सभी दोषी कार्मिकों के खिलाफ होगी 16 सीसीए की कार्यवाही जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर की…
एआर लाइव न्यूज। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को भारत की तीन फार्मास्यूटिकल कंपनियों…
उदयपुर में भी 1 क्विंटल दूषित मावे को नष्ट किया उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। त्योहारी सीजन…
This website uses cookies.