उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत का पर्यटन क्षेत्र अब केवल यात्रा का माध्यम नहीं, बल्कि रोजगार सृजन, सांस्कृतिक गर्व और आर्थिक विकास का इंजन बन चुका है। National Tourism Conference of State Tourism Ministers in udaipur
उदयपुर में मंगलवार से प्रारंभ हुई दो दिवसीय नेशनल टूरिज्म कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत के पास वह सब कुछ है, जो किसी भी देश को विश्व का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र बना सकता है। शेखावत ने कहा कि भारत का लक्ष्य आने वाले वर्षों में विश्व के शीर्ष दस पर्यटन देशों में शामिल होना है। National Tourism Conference of State Tourism Ministers in udaipur
शेखावत ने कहा कि पर्यटन भारत की आत्मा है। यह केवल यात्रा नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ने और भारत की कहानी को दुनिया तक पहुंचाने का माध्यम है। हम सब मिलकर काम करें तो भारत का पर्यटन क्षेत्र न केवल अर्थव्यवस्था को गति देगा, बल्कि दुनिया में भारत की पहचान को भी नई ऊंचाई देगा। उन्होंने कहा कि उदयपुर न केवल भारत की धरोहर का प्रतीक है, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे परंपरा और आधुनिकता साथ मिलकर विश्वस्तरीय पर्यटन अनुभव दे सकते हैं।
पंजाब के राज्यपाल व चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मेवाड़ पर पुरखों और प्रकृति का आशीर्वाद है। यहां का अपना गौरव पूर्ण इतिहास है। स्वाधीनता और स्वतंत्रता के लिए इस क्षेत्र ने संघर्ष किया है। प्रकृति ने यहां झीलें और हरे.भरे पहाड़ दिए। धार्मिक दृष्टि से भी यह क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कांफ्रेन्स में भाग लेने आए सभी पर्यटन मंत्रियों, अधिकारियों से उदयपुर और उसके आसपास के डेस्टिनेशन का भ्रमण करने का आग्रह किया। साथ ही पर्यटन विकास की संभावनाओं पर सुझाव भी आमंत्रित किए।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कांफ्रेन्स के लिए राजस्थान को चुनने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे यहां हर किला महल अपनी कहानी कहता है। पर्यटन मंत्रालय की सचिव सुश्री वी विद्यावती ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार गत दिनों हुई बैठक में देश में 50 नए ग्लोबल ट्यूरिज्म डेस्टिनेशन विकसित करने को लेकर सभी राज्यों से प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया था। इसी क्रम में आयोजित यह कांफ्रेन्स देश के पर्यटन विकास की नई रूपरेखा तैयार करने में महत्वपूर्ण कड़ी सिद्ध होगी।
राजस्थान की ओर से राजस्थान पर्यटन सचिव राजेश यादव एवं पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ ने शौर्य, संस्कृति और आध्यात्म की त्रिवेणी के रूप में महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट उदयपुर, जैसलमेर और पुष्कर तीन स्थानों को ग्लोबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्तुतिकरण दिया। पर्यटन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन सुमन बिल्ला ने आभार व्यक्त किया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
सुसाइड नोट में लिखकर गए सभी आरोपियों के नाम : लिखा- पैसे उधार लेकर बड़ी…
हादसा जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास लगी : बस में 50 से अधिक…
दो महिला बचाव दलों सहित दस टीमों ने अंडरग्राउण्ड रेस्क्यू सिमुलेशन में लिया भाग उदयपुर,(एआर…
सभी दोषी कार्मिकों के खिलाफ होगी 16 सीसीए की कार्यवाही जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर की…
एआर लाइव न्यूज। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को भारत की तीन फार्मास्यूटिकल कंपनियों…
उदयपुर में भी 1 क्विंटल दूषित मावे को नष्ट किया उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। त्योहारी सीजन…
This website uses cookies.