उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक विश्वविद्यालय की ओर से उदयपुर में इंटर स्कूल कॉम्पिटीशन पेसिफेस्ट सीजन 3 का रंगारंग आगाज हुआ है। पेसिफेस्ट में उदयपुर के 40 स्कूलों के करीब 500 स्टूडेंट हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन नॉलेज क्विज, चित्राभिनय, पोस्टर निर्माण, वाद-विवाद, विज्ञान वैभव इंजीनियरिंग एवं विज्ञान प्रदर्शनी और कविता पाठ में स्कूल छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। udaipur pacific university organised inter-school competition Pacifest Season 3
कुछ छात्रों ने तो आउट ऑफ द बॉक्स जाकर दर्शकों और निर्णायक मंडल की सोच से अधिक बेहतरीन प्रदर्शन किया। पेसिफेस्ट के दूसरे दिन एकल एवं समूह नृत्य, एकल गीत-सुर संगम प्रतियोगिता, आशु भाषण, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता छात्र उनकी क्रिएटिविटी और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
पेसिफेस्ट का आगाज मुख्य अतिथि मेवाड़ पूर्व राजपरिवार की सदस्य निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने उनके प्रेरणादायी संबोधन के साथ किया। उन्होनें कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर ही स्टूडेंट्स लोकसंस्कृति और साहित्य से जुड़ते हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को सुझाव दिए कि वे मोबाइल के अनावश्यक प्रयोग से दूर रहें और उनके दिमाग को सृजनात्मक कार्यों में लगाएं।
गेस्ट ऑफ ऑनर सीडीईओ लोकेश भारती, विशिष्ट अतिथि यूनेस्को एमजीआईपी के चेयरपर्सन प्रो. बीपी शर्मा, पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. हेमंत कोठारी भी स्टूडेंट्स को प्रेरित किया और कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण उसमें हिस्सा लेकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है। इसलिए सभी स्टूडेंट पार्टिसिपेट करें और अगर जीत न भी पाएं तो मायूस न हों, बस अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस की तैयारी में लगे रहें। इस अवसर पर फैकल्टी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के चेयरपर्सन प्रो दिलेंद्र हिरण, होटल मैनेजमेंट संकाय के डायरेक्टर प्रो वीके सिंह भदौरिया, सह-प्राचार्य जैकब जॉन सहित अन्य फैकल्टी स्टाफ और छात्र भी मौजूद रहे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
सुसाइड नोट में लिखकर गए सभी आरोपियों के नाम : लिखा- पैसे उधार लेकर बड़ी…
हादसा जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास लगी : बस में 50 से अधिक…
उदयपुर में दो दिवसीय नेशनल टूरिज्म कॉन्फ्रेंस का हुआ शुभारंभ उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। केंद्रीय संस्कृति…
दो महिला बचाव दलों सहित दस टीमों ने अंडरग्राउण्ड रेस्क्यू सिमुलेशन में लिया भाग उदयपुर,(एआर…
सभी दोषी कार्मिकों के खिलाफ होगी 16 सीसीए की कार्यवाही जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर की…
एआर लाइव न्यूज। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को भारत की तीन फार्मास्यूटिकल कंपनियों…
This website uses cookies.