
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एसीबी ने चित्तौडगढ़ जिले की राशमी ग्राम पंचायत के सरपंच बंशीलाल रेगर के खिलाफ 3 लाख रूपए की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। ट्रेप की कारवाई की भनक लगने पर परिवार सहित निवास पर ताला लगा गायब हो गया और मोबाईल भी स्विच ऑफ कर लिया। rajasthan acb lodged FIR against sarpanch of rashmi chittorgarh
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी रेंज उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में ट्रैप कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों चित्तौडगढ़ विक्रम सिंह द्वारा चित्तौड़ जिले की राशमी पंचायत के सरपंच बंशीलाल रेगर के खिलाफ 3 लाख रूपये रिश्वत की मांग करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। rajasthan acb lodged FIR against sarpanch of rashmi chittorgarh
एसीबी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौडगढ़ में परिवादी ने शिकायत दर्ज करवायी कि उसके और उसके भाई के
निवासरत मकान के भूखण्ड और उसके स्वर्गीय दादा के कब्जेशुदा भूखण्ड का पट्टा बनवाने के लिए ग्राम पंचायत राशमी के सरपंच बंशीलाल रेगर से संपर्क किया तो पट्टे बनाने के लिए 6 लाख रूपये रिश्वत की मांग की गई। शिकायत का सत्यापन करवाया। इसमें राशमी के सरपंच बंशीलाल रेगर द्वारा परिवादी के उक्त कार्य के लिए 3 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग की गई तथा 1 लाख 50 हजार रूपये प्रथम किश्त के रूप में रिश्वत राशि लेने सहमत होना पाया गया।
शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी ने सरपंच को रंगे हाथों पकड़ने जाल बिछाया और सरपंच बंशीलाल रेगर के ग्राम राशमी स्थित रिहायशी मकान पर परिवादी को सरपंच की मांग अनुसार 1 लाख 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि देने भेजा गया, लेकिन सरपंच बंशीलाल रेगर को संभवतया एसीबी की कार्यवाही की भनक लगने से वह अपने परिवार सहित निवास पर ताला लगाकर मोबाईल को स्विच ऑफ कर गायब हो गया।
ट्रैप की कार्रवाई फैल होने पर इसकी रिपोर्ट बनाकर एसीबी मुख्यालय भेजी गई और सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच विक्रम सिंह परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ़ को सौपी गयी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञों की टीम ने किया सफल उपचार उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल…
आईआईटीएफ 2025 में 1 लाख से अधिक आगंतुकों ने कंपनी के जंग के खिलाफ जिंक…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर की खेरवाड़ा और सुखेर थाना पुलिस ने शराब तस्करी पर कार्रवाई…
दर्जनों दमकलों के साथ 800 से अधिक फायर फाइटर्स मौके पर तैनात आग पर काबू…
मदन राठौड़ की नई टीम में 9 उपाध्यक्ष और 4 महामंत्री जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान…
राजस्थान मौसम अपडेट उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में आज गुरूवार को सुबह से ही मौसम…
This website uses cookies.