
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। आयकर विभाग अन्वेषण शाखा ने NUDGE Campaign के तहत जयपुर में स्टेच्यू सर्किल स्थित आयकर कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी संगठनों के लेखा अनुभाग और मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को आयकर अधिनियम 1961 की विशिष्ट धाराओं 80GGC, 80G, 80DD, and 10(3A) के तहत फर्जी दावों से जुड़ी गड़बड़ियों के बारे में जागरूक करना था। jaipur income tax department nudge campaign to Aware taxpayers
आयकर अन्वेषण शाखा के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के अनुसार इस जागरूकता अभियान के जरिए हम करदाताओं को उनके बकाया भुगतान को लेकर जागरूक कर नियमों की जानकारी दे रहे हैं। आयकर अधिकारी कैम्पेन के तहत आयकर दाताओं को बता रहे हैं कि कई बार कुछ सीए सहित अन्य टैक्स प्रेक्टीशनर्स व्यवसायियों से झूठे वादे कर उन्हें आयकर रिफंड दिलवाने का लालच देते हैं और ट्रेप में फंसा लेते हैं, भले ही नियमानुसार रिफंड देय न हो। करदाता जानकारी के अभाव में फंस जाते हैं और सीए प्रेक्टीशनर धारा 80GGC, 80G, 80DD, and 10(3A) के तहत फर्जी कटौती/छूट के दावों के रूप में आयकर रिफंड के धोखाधड़ी वाले दावे दायर करते हैं।
यह एक फर्जीवाड़ा होता है, ऐसे में आयकर दाता को भविष्य में आयकर अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। लेखा अनुभाग के अधिकारियों को यह सलाह दी गई कि वे सभी दस्तावेजों का रिकार्ड रखें तथा अपने सहकर्मियों को सलाह दें कि वे ऐसे जाल में न फंसें।
जागरूकता सत्र में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), रेलवे और राजस्थान पुलिस सहित विभिन्न वर्दीधारी सरकारी संगठनों के लगभग 50 अधिकारियों और कर्मचारियों ने सत्र में शामिल होकर नियमों की सटीक जानकारी प्राप्त की।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञों की टीम ने किया सफल उपचार उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल…
आईआईटीएफ 2025 में 1 लाख से अधिक आगंतुकों ने कंपनी के जंग के खिलाफ जिंक…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर की खेरवाड़ा और सुखेर थाना पुलिस ने शराब तस्करी पर कार्रवाई…
दर्जनों दमकलों के साथ 800 से अधिक फायर फाइटर्स मौके पर तैनात आग पर काबू…
मदन राठौड़ की नई टीम में 9 उपाध्यक्ष और 4 महामंत्री जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान…
राजस्थान मौसम अपडेट उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में आज गुरूवार को सुबह से ही मौसम…
This website uses cookies.