उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पैसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी उदयपुर के संगठक संस्थान तिरुपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग के मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अभियान के तीसरे दिन पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुखेर में विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रदर्शनी लगाई और ग्राम सुखेर में एक जन-जागरूकता रैली के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के महत्व का संदेश दिया। Mental Health Awareness Week by pacific medical university tirupati college of nursing
विभागाध्यक्ष जितेन्द्र गर्ग ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाने के उद्देश्य से विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें पोस्टर प्रदर्शनी, रैली, सेमिनार, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर संवेदनशील बनाना और समाज में इस मुद्दे पर खुले संवाद को बढ़ावा देना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें


