15 दिवसीय होगा मेला : ट्रैफिक मैनेजमेंट सबसे बड़ी चुनौती
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। शहर के टाउनहॉल में नगर निगम के दीपावली मेले का गुरूवार 9 अक्टूबर से आगाज होगा। निगम बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने के बाद अभी तक पार्षदों के चुनाव नहीं होने से इस बार मेले की पूरी कमान निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना और उनकी टीम के हाथों में रहेगी। इस वर्ष मेले के शुरूआती दो दिनों में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत 11 अक्टूबर से होगी और पहले दो दिन स्थानीय प्रतिभाओं के कार्यक्रम होंगे। deepawali mela udaipur 2025
निगम आयुक्त एवं मेला संयोजक अभिषेक खन्ना ने बताया कि गुरूवार शाम सवा सात बजे मेले का शुभारंभ होगा। 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जबकि मेला स्थल पर दूकानें और झूले 23 अक्टूबर तक लगे रहेंगे। मेले में लगने वाली दुकानों व झूलों से निगम को 1 करोड़ 86 लाख की आय हुई है। deepawali mela udaipur 2025

सबसे बड़ी चुनौती टाउनहॉल रोड पर ट्रैफिक मैनेजमेंट की रहेगी
इस बार मेला उस समय लग रहा है, जब टाउनहॉल मेन रोड पर ऐलिवेटेड रोड का काम चल रहा है। तमाम विरोध और तर्को के बावजूद अधिकारियों ने दीपावली मेला टाउनहॉल में ही करवाने का तय किया, लेकिन मेले के दौरान 15 दिनों तक टाउनहॉल रोड पर ट्रैफिक मैनेजमेंट बहुत बड़ी चुनौती होगी। हालांकि टाउनहॉल परिसर स्थित पार्किंग के साथ ही श्रमजीवी महाविद्यालय, आरसीए लिंक रोड़ व देहलीगेट क्षेत्र शक्तिनगर कॉर्नर से पहले कस्तुरबा मातृ मन्दिर में निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
दिनांक : कार्यक्रम
- 9 अक्टूबर : मेले का शुभारंभ
- 11 अक्टूबर : स्थानीय प्रतिभा नाईट
- 12 अक्टूबर : स्थानीय कलाकार नाईट
- 13 अक्टूबर : स्वर और विरासत कार्यक्रम में इंडियन ओसियन बैंड एवं मांगणियार चिल्ड्रन ग्रुप की प्रस्तुतियां।
- 14 अक्टूम्बरः रंग, रोशनी व राग कार्यक्रम में सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर प्रस्तुति देंगे।
- 15 अक्टूम्बर : भक्ति वन्दना लखबीर सिंह लक्खा एवं स्वाति मिश्रा द्वारा अपनी प्रस्तुति देंगे।
- 16 अक्टूम्बरः महाआरती।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



